×

सिर्फ एक SMS के जरिए जाने अपने शहर के पेट्रोल व डीजल रेट

seema
Published on: 22 Dec 2019 7:56 AM GMT
सिर्फ एक SMS के जरिए जाने अपने शहर के पेट्रोल व डीजल रेट
X

नर्ई दिल्ली: लगातार आज पांचवें दिन पेट्रोल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं डीजल 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ा है। बीते चार दिनों में डीजल 70 पैसे महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 74.63 रुपये रहा। हालांकि एक लीटर डीजल का भाव बढ़कर 66.74 रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें : CAA के समर्थन में BJP की हुंकार, जेपी नड्डा की अगुवाई में मार्च निकालेगी भाजपा

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेेन्नई में पेट्रोल के भाव

रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.63 रुपये, 80.29 रुपये, 77.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है। वहीं डीजल आज डीजल की कीमत 66.74 रुपये, 70 रुपये, 69.15 रुपये और 70.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : बर्फबारी और कोहरे ने देश को किया ठंडा, जानें अपने राज्य का हाल

सुबह 6 बजे से घटती और बढ़ती हैं कीमतें

हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोडऩे के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

SMS के जरिए जाने रोज पेट्रोल-डीजल के रेट

सुबह घर बैठे ही आप SMS के जरिए जान सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल व डीजल के रेट। तो आप इस नंबर 92249 92249 92249 SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के रेट जान सकते हैं।

इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा। यदि आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा और आपको उस दिन का रेट पता चल जायेगा।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story