×

इधर देखें सरकार ! पेट्रोल में लगी आग, दिल्ली में 3 साल में सबसे महंगा

Rishi
Published on: 23 Jan 2018 7:43 PM IST
इधर देखें सरकार ! पेट्रोल में लगी आग, दिल्ली में 3 साल में सबसे महंगा
X

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बीते तीन सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। डीजल की कीमत भी रिकार्ड बना रही है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गया। सोमवार को यह 72.08 रुपये प्रति लीटर था।

इंडियन आयल से मिले आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछली बार सर्वोच्च स्तर पर एक जुलाई, 2014 को पहुंची थी, और तब यह 72.51 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी।

ये भी देखें : पेट्रोल मूल्य वृद्धि: अभी और दहकेगी यह आग, जनता परेशान

पेट्रोल की कीमत मंगलवार को मुंबई में 80.10 रुपये, कोलकाता में 74.94 रुपये और चेन्नई में 74.91 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

इससे पहले मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल सबसे महंगा अगस्त 2014 में बिका था, जब इसकी कीमत क्रमश: 80.60 और 74.91 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। जबकि, अक्टूबर 2014 में कोलकाता में पेट्रोल 75.46 रुपये प्रति लीटर बिका था।

इसी तरह डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में नए रिकार्ड बनाते हुए क्रमश: 63.01, 65.67 व 66.44 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में यह 67.10 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले मुंबई में डीजल की सर्वाधिक कीमत, 67.26 रुपये प्रति लीटर, अगस्त 2014 में दर्ज की गई थी।

महानगरों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी का महत्व इसलिए अधिक है, क्योंकि यह ईंधन परिवहन में आमतौर से इस्तेमाल होता है और इसके महंगा होने का असर कुल महंगाई बढ़ने की शक्ल में सामने आ सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story