×

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत जल्द हो सकती है समाप्त

 पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत जारी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल में 10 पैसे की कटौती हुई है। लेकिन ये राहत लंबी नहीं चलने वाली है। पिछले हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव लगभग 10 फीसदी बढ़े हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल महंगा होने वाला है।

Rishi
Published on: 6 Jan 2019 9:57 AM IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली राहत जल्द हो सकती है समाप्त
X

नई दिल्ली: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत जारी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल में 10 पैसे की कटौती हुई है। लेकिन ये राहत लंबी नहीं चलने वाली है। पिछले हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव लगभग 10 फीसदी बढ़े हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल महंगा होने वाला है।

ये भी देखें : कांग्रेस सेवा दल ने क्षेत्र में फैली इस अनियमितता के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी

फिलहाल आप जानिए कीमतें

शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली 68.29 62.16

मुंबई 73.95 65.04

नोएडा 68.62 61.86

कोलकाता 70.43 63.93

चंडीगढ़ 64.59 59.20

भोपाल 71.31 63.38

ये भी देखें : राहुल गांधी बोले- मोदी के गुजरात में किसानों पर हो रहा है जुल्म

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में चढ़ाव-उतार का असर देश में पेट्रोल, डीजल के दाम पर करीब 10 दिन देखने को मिलता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story