×

9वें दिन पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 7 पैसा सस्ता

shalini
Published on: 7 Jun 2018 12:01 PM IST
9वें दिन पेट्रोल 9 पैसा और डीजल 7 पैसा सस्ता
X

नई दिल्ली: अगर आप की प्यास पूरे ग्लास पानी की हो ओर आपको दो दो बूंद दिया जाए तो । यही हाल देश की तेल कंपनियां उपभोक्ताओं के साथ कर रही हैं । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला 9वें दिन भी जारी रहा जिसके तहत गुरुवार को पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ। पिछले 9 दिन से लगातार ईंधन की कीमतों में कटौती हो रही है, लेकिन यह ज्यादा राहत देने वाली साबित नहीं हो रहा।

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में आंतकी हमला होने से 2 जवान घायल

मोदी सरकार में पहली बार रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट का इजाफा

थलाइवा की ‘काला’ ने मचाई धूम, FANS ने गाजे बाजे के साथ मनाया फिल्म के रिलीज होने का जश्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है लेकिन तेल कंपनियां उपभोक्ताओं को ज्यादा राहत देने के मूड में नहीं दिखाई देतीं ।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77.63 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. वहीं, डीजल 68.73 प्रति लीटर है । हालांकि मुंबई में पेट्रोल अभी भी यह 85 रुपये प्रति लीटर है। गुरुवार को हुई कटौती के बाद वहां एक लीटर पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है जबकि डीजल 73.17 रुपये प्रति लीटर है।

19 दिन तक लगातार कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पिछले 9 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का स‍िलस‍िला जारी है लेकिन कीमतों में मिल रही राहत काफी कम है।

पिछले 9 दिन में पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 58 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

कर्नाटक चुनाव से पहले और उसके बाद जिस रफ्तार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, उसके मुकाबले इनकी कीमतों में गिरावट काफी कम है। कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल की कीमत करीब 4 रूपए बड़ गई थी ।

shalini

shalini

Next Story