TRENDING TAGS :
पेट्रोल पंप पर 13 जनवरी के बाद कार्ड से हो सकेगा पेमेंट, नहीं देना होगा ट्रांजेक्शन चार्ज
नई दिल्ली: पेट्रोल पंप पर 13 जनवरी के बाद भी डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकेगा। कस्टमर्स से ट्रांजेक्शन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। इससे पहले ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं लेने के फैसले को 13 जनवरी तक टाल दिया था। बैंकों के प्वॉइंट ऑफ सेल (POS) से पेमेंट पर 1% लेवी बढ़ाने को लेकर एसोसिएशन ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद रविवार की देर रात तक बैंक, सरकार और पेट्रोल पंप एसोसिएशन के बीच इस मामले को लेकर घंटों तक बातचीत हुई थी।
एमडीआर के सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा, आरबीआई की गाइडलाइन के तहत ही एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) लिया जाएगा। जिसके लिए बैंकों और तेल मार्केटिंग कंपनियों से बातचीत चल रही है।
क्या कहा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने ?
उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि 13 जनवरी के बाद भी लोग पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और बैंकों के बीच मतभेद चल रहा हैं उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल एमडीआर विवाद का असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
HDFC और ICICI के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक
ये फैसला सरकार के नोटिफिकेशन के बाद इंडस्ट्री की ओर से लिया गया है।
पेट्रोल पंपों पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ना लेने के फैसले के बाद ICICI ने भी बयान जारी कर कहा कर कि हम सोमवार से कार्ड से पेमेंट पर किसी तरह की ट्रांजैक्शऩ फीस नहीं चार्ज करेंगे।
ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) के प्रेसिडेंट अजय बंसल के मुताबिक जो POS प्रोवाइडर बैंक पुरानी शर्तों पर राजी हैं और ऐसा कोई चार्ज नहीं लगा रहे हैं, तो वो हमसे संपर्क कर सकते है, ताकि हम लोगों को इन्फॉर्म कर सकें। जिससे पीओएस से कार्ड पेमेंट हो सके।
रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल पंपों पर एचडीएफसी और उन बैंकों के कार्ड से पेमेंट नहीं हो सकेगा, जो 1% चार्ज वसूल करते हैं।
आगे की स्लाइड में रविवार को क्या कहा था पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या कहा ?
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमें एचडीएफसी और अन्य बैंकों द्वारा सूचित किया गया है कि क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पर एक फीसदी और सभी डेबिट कार्ड पर 0.25 से 1 फीसदी चार्ज वसूल किया जाएगा। यह चार्ज 9 जनवरी 2017 से लगेगा। हमारा मुनाफा हर एक किलोलीटर पर फिक्स होता है। हम इन चार्ज को नहीं झेल सकते। इससे डीलर्स को नुकसान होगा। इस वजह से ही यह फैसला लिया गया है।
क्या है एमडीआर ?
मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) एक ऐसा शुल्क है, जो बैंक कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के बदले वसूलते हैं।
क्या है एसोसिएशन की दलील ?
-पेट्रोल पंपों का कुल मार्जिन 2.5 फीसदी है, जो प्रति एक हजार लीटर के आधार पर निर्धारित होता है।
-इसमें स्टाफ व अन्य मैंटेनेंस की लागत भी खुद उठानी पड़ती है।
-इतने कम मार्जिन में बैंक को शुल्क देना रिटेल आउटलेट्स के लिए संभव नहीं है।
-दूसरे कारोबारियों की तरह पेट्रोलियम डीलर प्रोडक्ट की कीमत भी नहीं बढ़ा सकते हैं।
-ऐसी स्थिति में डीलर्स अपने मार्जिन का एक फीसदी हिस्सा बैंकों को नहीं दे सकते हैं।