TRENDING TAGS :
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान के भाई को रसोईं गैस की कालाबाजारी मामले में मिली जमानत
ओडिशा हाईकोर्ट ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बड़े भाई सौमेंद्र प्रधान को कथित कालाबाजारी और रसोई गैस में मिलावट के मामले में मंगलवार (23 मई) को अग्रिम जमानत दे दी।
भुवनेश्वर: ओडिशा हाईकोर्ट ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बड़े भाई सौमेंद्र प्रधान को कथित कालाबाजारी और रसोई गैस में मिलावट के मामले में मंगलवार (23 मई) को अग्रिम जमानत दे दी।
सौमेंद्र के वकील धरनीधर नायक ने कहा कि कोर्ट ने आरोपी से मामले की जांच के दौरान सतर्कता विभाग से सहयोग करने को कहा है। मामला उनकी गैस एजेंसी से जुड़ा है।
धर्मेंद्र प्रधान और उनके तीन कर्मचारियों के खिलाफ सतर्कता विभाग द्वारा मामला दर्ज करने के एक दिन बाद उन्होंने 16 जनवरी को अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कालाबाजारी और रसोई गैस में मिलावट की शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने 14 जनवरी को तलचर स्थित प्रधान गैस एजेंसी पर छापेमारी की थी।
--आईएएनएस
Next Story