TRENDING TAGS :
स्पेशल स्टोरी: भारतीय सितारे और सेलिब्रिटीज फोटो से कर रहे हैं करोड़ों की कमाई
अंशुमान तिवारी
लखनऊ: भारतीय सितारे और सेलिब्रिटीज देश में शादी करना पसंद नहीं करते हैं। इन्हीं के चलते इन दिनों ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ का चलन विवाह बाजार में जोर पकड़ता जा रहा है। लेकिन हमारे जो सेलिब्रिटीज भारत में शादियां नहीं करते हैं, इसकी वजह ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ नहीं है। बल्कि विदेशों में शादी करने पर उन्हें फोटो का एक ऐसा बाजार मिल जाता है जो कई बार उनकी सालभर की कमाई से भी ज्यादा होता है। ग्लोबल मीडिया बाजार में सेलेब्स की कहानियां, गॉसिप और खबरें तो खूब बिकती हैं, लेकिन सबसे गर्म बाजार रहता है फोटो का। बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को ही लीजिए। इन दोनों सितारों ने अपनी शादी के फोटो से १८ करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भरी इटली में जाकर ही शादी की। हालांकि इनको अपनी फोटो की कमाई से कितना लाभ हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की खूबसूरती के सभी ही दीवाने हैं। प्रीति ने अमेरिका में काफी गुपचुप तरीके से बिजनेसमैन टाइकून जीन गुडेंफ से शादी कर ली थी। एन्जलीना जोली के बच्ची की जन्म की फोटो ७.६ मिलियन डॉलर में बिकी थी। वैसे, यह कोई अनोखी बात नहीं है।
इस खबर को भी देखें: फिल्म ‘कलंक’ के सेट पर वरुण धवन घायल, लगी उनके शरीर के इस हिस्से में काफी चोटें
दुनिया भर के सेलेब्स यही करते हैं। यह बात दीगर है कि वो ज्यादा बिकाऊ हैं। बड़े-बड़े स्टार्स शादी-ब्याह, बच्चे के जन्म जैसे बड़े इवेंट के एक्सक्लूसिव फोटो के लिए या तो किसी एक फोटोग्राफर को ही जानकारी लीक करते हैं या फिर अपने खुद के फोटोग्राफर किराए पर लेकर कवरेज या फोटो शूट कराते हैं। इस तरह किसी बड़े निजी इवेंट में फोटोग्राफरों की भीड़ से छुटकारा भी मिल जाता है। स्टार्स की मनपंसद फोटो की गारंटी भी हो जाती है।
पिछले कुछ वर्षों में सेलेब्स की एक्सक्लूसिव फोटोज के दामों में जबर्दस्त वृद्धि आई है। वजह है कि पब्लिक में सेलेब्स की निजी जिंदगियों की जानकारी पाने की लालसा बढ़ी है। अब तो ये बाजार अरबों डॉलर का हो गया है। हॉलीवुड में इस तरह की कमाई को चैरिटी में दान देना भी आम बात है। एन्जलीना जोली और ब्रैड पिट ने अपनी बच्ची के जन्म की फोटो बेचकर जो कमाई की वो चैरिटी में दान दे दी। बच्ची की फोटो के लिए दो मैगजीनों ने कुल ७.६ मिलियन डॉलर दिए थे।
सेलेब्स की फोटो इवेंट तक सीमित नहीं
अब ये भी ट्रेंड है कि सेलेब्स की फोटो अब किसी इवेंट तक सीमित नहीं रह गई हैं। फोटोग्राफरों को सडक़ या किसी लोकेशन पर भी फोटो खींचने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। यही वजह है कि किसी दुखियारे की मदद करते, घर की छत पर टहलते, साफ-सफाई करते समय की भी फोटो पोर्टलों-मैगजीनों में दिखती हैं। यही नहीं, स्टार्स एक्सक्लूसिव फोटो खिंचवाकर पत्रिकाओं के बीच उसकी बोली लगवा देते हैं। जो ज्यादा पैसा देगा वही फोटो पाएगा।
फोटोग्राफरों की भी चांदी
सेलेब्स की फोटो में इतना पैसा है कि फोटोग्राफरों की भी चांदी कटती है। पहले स्टार्स को सिर्फ बड़े पर्दे या मैगजीन के कवर पर देखा जाता था, लेकिन अब सारा खेल उनके एयरपोर्ट लुक, जिम लुक और लाइक्स का है। फोटोग्राफर्स की वजह से सिर्फ स्टार्स ही नहीं अब उनके बच्चे भी डिमांड में रहते हैं, जैसे तैमूर। हॉलीवुड में तो एक सिंगल शॉट के लिए फोटोग्राफर एक हजार डॉलर से लेकर ७० लाख डॉलर तक कमा लेते हैं। बस फोटो एक्सक्लूसिव होना चाहिए। कंप्टीशन कितना तीखा है इसे इसी से समझा जा सकता है कि कई एजेंसियां टॉप सेलेब्स को चौबीसों घंटे ट्रोल करने के लिए कई-कई फोटोग्राफरों को रखती हैं। इनका काम भी आसान नहीं होता। ये लोग 24 घंटे, सातों दिन अपने काम पर लगे रहते हैं। इन्हें हमेशा सबसे तेज, सबसे आगे होने की दौड़ में शामिल होना पड़ता है। वैसे, सिर्फ फोटो क्लिक करने तक ही उनका काम सीमित नहीं है। सेलेब्रिटी से जुड़ी स्टोरी करना, उनका पीछा करना, नेटवर्क बनाना ये सब भी इनके हिस्से का काम है।
सोशल मीडिया पोस्ट से करोड़ों की कमाई
सेलेब्स या नामचीन हस्तियां सिर्फ मैगजीनों या पोर्टलों को फोटो आदि बेचकर कमाई नहीं करतीं बल्कि सोशल मीडिया से भी तगड़ी रकम कमाती हैं। इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, फेसबुक वगैरह पर मात्र एक पोस्ट पर ही करोड़ों रुपए की कमाई हो जाती है। मिसाल के तौर पर इंस्टाग्राम को ही लीजिए। यहां पर सेलिब्रिटीज की पोस्ट्स खूब देखी और शेयर की जाती हैं।
इस खबर को भी देखें: बेंगलुरु: रणवीर-दीपिका का रिसेप्शन, शानदार दिखा स्टार कपल
सेलेब्स तरह-तरह के पोज़ में खींची गई फोटो खूब पोस्ट करते हैं। इन पोस्ट्स में अकसर स्टार्स के साथ कुछ प्रोडक्ट आदि भी दिखाए जाते हैं। ये प्रोडक्ट्स धीरे-धीरे लोगों के दिमाग में बैठ जाते हैं और अंतत: इनके लिए जेब ढीली की जाती है।
ब्रांडिंग एक्सपर्ट्स का आइडिया
इंस्टाग्राम से कमाई का आइडिया असल में ब्रांडिंग एक्सपर्ट्स की खोज है। इन एक्सपर्ट्स ने पाया कि इंस्टाग्राम तो ऐसी सोने की खान है जिससे खूब कमाई की जा सकती है। इस प्लेटफार्म पर किसी बी ग्रेड सेलेब को एक पोस्ट के लिए २ से १५ हजार डॉलर तक दिए जाते हैं। लेकिन टॉप स्टार्स को मात्र एक पोस्ट के लिए डेढ़ लाख डॉलर तक दिए जाते हैं। कॉमेडियन केविन हार्ट के इंस्टाग्राम पर ५ करोड़ ४४ लाख फालोवर हैं। केविन प्रति पोस्ट १० लाख डॉलर या साढ़े छह करोड़ रुपए लेते हैं।
एक्ट्रेस सेलेना गोमेज के १२ करोड़ ६० लाख फालोवर हैं और वे प्रति पोस्ट साढ़े पांच लाख डॉलर लेती हैं। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ११ करोड़ फालोवर हैं और वे प्रति पोस्ट ५ लाख डॉलर चार्ज करते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली के १.५० करोड़ फालोवर हैं और वे प्रति पोस्ट ३.२ करोड़ रुपए लेते हैं। ये जान लीजिए कि कंपनियां भी पोस्ट की कीमत सेलेब के फॉलोवर्स, पोस्ट की रीच के हिसाब से तय करती हैं।
इस खबर को भी देखें: भाई साब! बॉलीवुड की बसंती से शादी करना चाहते थे ये 3 सुपरस्टार
इंस्टाग्राम पर सुपरमॉडल किम कर्दाशियां को १० करोड़ २० लाख लोग फालो करते हैं। इसी के दम पर किम एक ‘प्रमोशनल’ पोस्ट के लिए ५ लाख डॉलर यानी कोई सवा तीन करोड़ रुपए लेती हैं। किम ‘केकेडब्लू’ के कॉस्मेटिक्स के अलावा ज्वेलरी और मॉनिंग सिकनेस औषधियों को प्रमोट करती हैं। किम की बड़ी बहन कूर्टनी के तो इंस्टाग्राम पर ५ करोड़ ८५ लाख फालोअर हैं और इसी आधार पर कूर्टनी एक पोस्ट का ढाई लाख डॉलर लेती हैं।
हॉलीवुड स्टार केंडल जेनर को ८ करोड़ ३० लाख लोग फालो करते हैं। केंडल तो आडिडास और कोकाकोला की ब्रांड अंबैसडर हैं। वो एक पोस्ट का ढाई लाख डॉलर लेती हैं। केंडल की सबसे छोटी बहन सुपरस्टार कायली जेनर के तो ९ करोड़ ७० लाख फालोअर हैं। मात्र २० वर्षीय कायली एक पोस्ट का २ लाख डॉलर लेती हैं।
यू ट्यूब व फेसबुक से भी कमाई
इसी तरह यू ट्यूब पर ७० लाख की फालोइंग वाले सेलेब्स तीन लाख डॉलर प्रति पोस्ट लेते हैं। ये पोस्ट भी मात्र १० सेकेंड की होती हैं। कम फालोइंग वाली हस्तियां भी एक पोस्ट के लिए १२ हजार डॉलर से कम नहीं पातीं। इस मामले में ट्विटर पर कमाई थोड़ी कम होती है।
फिर भी ७० लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले लोग प्रति ट्वीट ६० हजार डॉलर ले लेते हैं। सबसे ज्यादा कमाई तो फेसबुक से होती है। ७० लाख फालोवर्स वाले लोग प्रति पोस्ट १ लाख ८७ हजार डॉलर लेते हैं।
सबसे महंगी सेलिब्रिटी तस्वीरों की सूची
हम यहां सबसे महंगी सेलिब्रिटी तस्वीरों की एक सूची दे रहे हैं जो भुगतान की जाने वाली फीस या अक्सर उनके माता-पिता को प्रकाशित करने की अनुमति के लिए निर्धारित होती है।
बेबी फोटो :
- नॉक्स लियोन और विविएन मार्केलाइन जोली-पिट (हॉलीवुड सुपरस्टार्स एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के बच्चे)। मैगजीन - पीपुल और हैलो। कीमत 15,000,000 डॉलर (अगस्त २००८)।
- मैक्सिमिलियन डेविड और एम्मे मेरिबेल मुनीज (हॉलीवुड सुपरस्टार गायिका जेनिफर लोपेज के बच्चे)। मैगजीन - पीपुल। कीमत:6,000,000डॉलर (मार्च २००८)।
- शिलाह नौवेल जोली-पिट (हॉलीवुड सुपरस्टार्स एंजलीना जोली और ब्रैड पिट का बच्चा)। मैगजीन- पीपुल। कीमत : 4,100,000 डॉलर (जून २००६)।
- लेवी अल्व्स मैककोनाउगे (अमेरिकी एक्टर व प्रोड्यूसर मैथ्यू मैककपनाउगे का बेटा)। मैगजीन - ओके। कीमत - 3,000,000 डॉलर (अगस्त २००८)।
- सबरीना साका मोटोला (मेक्सिकन गायिका, एक्टर व प्रोड्यूसर एरियान्दा मिरांडा की बेटी)। मैगजीन : हेलो। कीमत 2,000,000 डॉलर (नवंबर २००७)।
- मैक्स लिरॉन ब्रैटमैन क्रिस्टीना एगुइलेरा (अमेरिकी सुपरस्टार गायिका क्रिस्टीना का बच्चा)। मैगजीन -पीपुल। कीमत : 1,500,000 डॉलर (फरवरी २००८)।
- मैरी वॉरेन (अमेरिकी सुपरस्टार एक्ट्रेस जेसिका अल्बा की बेटी)। मैगजीन - ओके। कीमत : 1,500,000 डॉलर (जुलाई २००८)।
- मैडी ब्रायन एल्ड्रिज (अमेरिकी सुपरस्टार एक्ट्रेस व गायिका जेमी लिन स्पीयर्स का बच्चा)। मैगजीन - ओके। कीमत : 1,000,000 डॉलर (जुलाई २००८)।
- किंग्स्टन जेम्समैकग्रेगर रॉसडेल (अमेरिकी एक्ट्रेस, गायिका व प्रोड्यूसर ग्वेन स्टेफनी का बच्चा)। मैगजीन - ओके। कीमत: 575,000डॉलर (जून २००६)।
- शॉन प्रेस्टन फेडररलाइन (अमेरिकी सुपरस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स का बेटा)। मैगजीन - पीपुल। कीमत : 500,000 डॉलर (नवंबर २००५)।
जोली-पिट ने बच्चे की फोटो पर भी की कमाई
‘फोब्र्स’ के अनुसार अगर सिर्फ अमेरिका की बात करें तो ‘पीपुल’ मैगजीन ने हॉलीवुड स्टार्स एन्जलीना जोली-ब्रैड पिट के बच्चे शिलो नूवेल की फोटो के लिए ४.१ मिलियन डॉलर अदा किए थे। इन्हीं फोटो के ब्रिटिश राइट्स के लिए ‘हेलो’ मैगजीन ने ३.५ मिलियन डॉलर अलग से दिए। इसके पहले प्रेगनेंट जोली की एक्सक्लूसिव फोटो ५ मिलियन डॉलर में बिकी थी।
इसके बाद नंबर रहा बॉलीवुड की ही स्टार डेमी मूर और एश्टन कुचर की २००५ में हुई शादी की फोटो का जिसके लिए ‘ओके’ मैगजीन ने तीन मिलियन डॉलर दिए थे। असल में ‘पीपुल’, ‘इन टच’, ‘यूएस वीकली’ और ‘ओके’ जैसी दिग्गज पत्रिकाएं प्रिंट, यूट्यूब और इंटरनेट के बाजार में सिक्का जमाए रखने के लिए सेलेब्स की एक्सक्लूसिव फोटो के लिए लाखों डॉलर खर्च करने से गुरेज नहीं करतीं। ‘इन टच’ ने बॉलीवुड स्टार एना निकोल स्मिथ और उनके बेटे डैनियल की फोटो के लिए चार लाख डॉलर दिए थे। ये फोटो डैनियल की मौत से चंद घंटों पहले की थीं।
परिणीति को फोटोग्राफर ने बताई सच्चाई
परिणीति चोपड़ा ने एक वाकया शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में एक फोटोग्राफर के साथ मेरी दिलचस्प बातचीत हुई। वे मेरी फोटो ले रहे थे, तभी मैंने उनसे मजाक में कहा कि ये फोटो मेरी अच्छी नहीं आई है, इसे यूज मत कीजिए।
उन्होंने इसके बाद जो बात कही वह अहम थी। उन्होंने कहा, मैम मैं 25 साल से फोटो ले रहा हूं। मैंने हर एक्ट्रेस की फोटो ली है। 15 साल पहले हम जो फोटो लेते थे, उस पर बैठकर चर्चा करते थे, फिर जो सबसे खूबसूरत फोटो होती थी, उसे इस्तेमाल करते थे। आज हम 10 मिनट के अंदर वो फोटो चुनते हैं, जिस पर सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी खड़ी हो। नहीं तो हमारी फोटो बिकती नहीं है।
फोटो खरीदने वाले भारत के कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
इमेजबाजार : भारत की सबसे फेमस ऑनलाइन फोटो बाइंग-सेलिंग कंपनी इमेजबाजार के साथ जुडक़र भी आप कमाई कर सकते हैं। फेसम एंटरप्रेन्योर और मोटिवेटर संदीप माहेश्वरी ने इमेजबाजार की स्थापना की है। इमेजबाजार अन्य प्लेटफम्र्स की तरह प्रति डाउनलोड आपको पेमेंट करती है। फोटोज के लिए पेमेंट आपको आपके ऑनलाइन अनलाइन अकाउंट पर भेज दी जाती है।
शटइंडिया : इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फोटोज के लिए आपको 50 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है। फोटो की क्वालिटी के आधार पर और प्रति डाउनलोड के हिसाब से शट इंडिया आपको पेमेंट करती है।
फोटो कंसीर्ज : बंगलुरु स्थित फोटो कंसीर्ज फोटोग्राफ, चित्रण और वीडियो के लिए एक सहयोगी डिजिटल बाजार है। यहां पर फोटो बेचे व खरीदे जा सकते हैं।
फोटोजइंडिया : ये एक प्रमुख स्टॉक फोटो एजेंसी है जो उच्च गुणवत्ता और विस्तृत विविध चित्रों को बेचती है। यहां पर फोटो बेचे व खरीदे जा सकते हैं।
इंडियन फोटोस्टॉक : इसमें यात्रा, स्मारक, लोग, संस्कृति, त्योहार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, शहर, गांव, ग्रामीण जीवन और कई अन्य विषयों की तस्वीरें हैं। यहां पर फोटो बेचे व खरीदे जा सकते हैं।
स्टॉकिमेजबैंक : ये साइट दुनिया भर में एजेंसियों को उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करती है। यहां पर भी फोटो बेचे व खरीदे जा सकते हैं।
दीनोडिया : यहां 1980 से ऐतिहासिक चित्रों सहित भारत से संबंधित सभी तस्वीरें हैं। यहां पर भी फोटो बेचे व खरीदे जा सकते हैं।
फोटोज बेचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
फोटो क्लिक करते समय ये याद रखें कि फोटोज ओरिजनल हों। फोटोज जितने क्रिएटिव होंगे, उतने ही ज्यादा उनके डाउनलोड होने के चांस होंगे। इसलिए फोटोज के साथ ज्यादा छेडख़ानी न करें। रंगों का बैलेंस करने के लिए फोटोशॉप का इस्तेमाल बहुत ही कम करें। कोशिश रहे कि फोटो की ओरिजनेलिटी बची रहे। जिन फोटो के साथ ज्यादा छेड़छाड़ की गई हो, साइटें उन्हें खरीदने से बचती हैं।