×

ट्रेनर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की हुई मौत

यहां के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गाँव में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत भी हो गई ​है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 July 2023 6:01 PM IST
ट्रेनर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की हुई मौत
X

नई दिल्ली: तेलंगाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गाँव में ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत भी हो गई ​है।

एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है, जबकि दूसरी महिला पायलट की पहचान नहीं हो पाई है| मौके पर राहत और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई है| हालांकि दुर्घटना की और जानकारी के लिए हम इस खबर को अपडेट करते रहें।

खेत में गिरा मलबा

विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में गिरा है. मलबा जिस खेत में गिरा है, उस खेत मेें फसल भी लगी थी. मलबा गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। हादसे के कारणों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। विशाल की पहचान उसके परिचय पत्र से की गई। वहीं दूसरी पायलट की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भारतीय वायु सेना का मिग 21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट बाल-बाल बच गए थे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story