×

Delhi Train Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, भगदड़ के बाद लिया गया बड़ा फैसला

Delhi Train Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह से रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Feb 2025 11:36 AM IST (Updated on: 17 Feb 2025 11:58 AM IST)
Delhi Train Accident
X

Delhi Train Accident

Delhi Train Accident: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भगदड़ के बाद रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने अपने फैसले में कहा कि अब से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की काउंटर से बिक्री नहीं होगी। यह फैसला भगदड़ के बाद लिया गया। और यह आदेश 26 फरवरी तक लागू रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि भगदड़ के बाद से NDLS फिलहाल कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि शनिवार को हुई भगदड़ की वजह से दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए इन्स्पेक्टर रैंक पर छह अधिकारीयों को तैनात किया था। ये वहीं अधिकारी हैं जिन्हे NDLS में काम करने का पहले भी कई सालों का अनुभव है। जिन अधिकारीयों की तैनाती दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया गया है उनमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में एसएचओ पद पर भी रह चुके हैं।

स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत

शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह से उसमें दबकर 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये गए हैं। भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन की हालत काफी डरावनी थी। हर तरफ लोगों के कपड़े, सामान, और जूते-चप्पल बिखरे थे। बता दें कि ये सभी यात्री महाकुम्भ जाने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। और स्टेशन पर शाम चार से पांच बजे से ही भयंकर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी थी। ये सभी लोग प्लेटफॉर्म नंबर 14 उस ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे जो महाकुम्भ जाने वाली थी। भीड़ का अंदाजा इस चीज से भी लगाया जा सकता है कि मात्र घंटे भर में ही 1500 जनरल टिकट बिक गए थे। पूरी की पूरी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर पहुंच गई।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story