TRENDING TAGS :
कोयले की राख से बनी ईंटों से तैयार हुआ है ये एयरपोर्ट, मोदी बोले- 5 साल में इंडिया में दिखेगा अमेरिका
वडोदरा: नरेंद्र मोदी शनिवार को पीएम बनने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचे। वहां उन्होंने पहले ईको फ्रेंडली एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, ''भारत में एविऐशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। एक अनुमान है कि भारत के एयरपोर्ट पर पांच साल के भीतर यह स्थिति होगी कि अमेरिका की जितनी जनसंख्या है, उतने लोग हमारे देश में साल भर में एयरपोर्ट पर होंगे। । भारत में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं और मुझे आशा है कि इस दिशा में वडोदरा अपना अहम योगदान देगा।'' इस दौरान पीएम ने रेलवे की कायाकल्प के लिए रेलवे यूनिवर्सिटी का ऐलान किया। इसके बाद उन्होंने दिव्यांगों को किट भी बांटी।
और क्या बोले पीएम मोदी ?
-एयर कनेक्टिविटी से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारत की आर्थिक तरक्की भी होगी।
-2014 मई महीने में पीएम के रूप में मुझे यह काम करने का जिम्मा सौंपा था और कुछ ही समय में दो अहम काम किए गए।
-इसमें एक था, जिसके लिए गुजरात पांच-पांच दशक से इंतजार कर रहा था। संघर्ष कर रहा था। कठिनाइयां झेल रहा था।
-सरकार में आते ही पहला काम सरदार पटेल के नाम पर बनी हुई सरदार सरोवर योजना को अनुमति देना।
-गुजरात सरकार ने तेज गति से इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं और तय वक्त से पहले यह काम पूरा हो जाएगा।
-दूसरा काम इस एयरपोर्ट का था, जो देखते ही देखते तैयार हो गया। कोच्चि और वडोदार के एयरपोर्ट दो ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो ग्रीन मूवमेंट का हिस्सा बने हैं।
-जीरो डिस्चार्ज, वेस्ट टू वेल्थ, इनवयॉरमेंट फ्रेंडली, एनर्जी सेविंग जैसी बिल्डिंग तैयार होती हैं तो सामान्य जनता को ऐसे काम करने में उत्साह मिलता है।
-इस एयरपोर्ट को बनाने में कोयले की राख से बनी ईंटों को इस्तेमाल किया गया है। भारत आने वाले वक्त में दुनिया में तीसरा ऐसे नंबर का देश बनेगा, जहां एयरपोर्ट एक्टिविटी के मानकों को पार कर जाएगा।
-इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इससे आर्थिक कारोबार बढ़ेगा और देश आजाद होने के बाद पहली बार इस सरकार ने अलग से एविएशन पॉलिसी बनाई है।
क्यों खास है यह एयरपोर्ट ?
यह ईको फ्रेंडली एयरपोर्ट कई मायनों में खास है। यहां इंटीरियर, वीआईपी लाउंज, सीआईपी लाउंज, रेस्टोरेंट और वेटिंग लाउंज में पैसेंजर्स को सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगे। इस एयरपोर्ट में एयरलाइन्स लाउंज, चाइल्ड केयर रूम, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, रेड चैनल खास आकर्षण का केंद्र है।
आगे की स्लाइड्स में सुनिए पीएम मोदी की स्पीच और एयरपोर्ट की कुछ फोटोज...
�
�