×

PM मोदी बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का 26 अगस्त को करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Rishi
Published on: 22 Aug 2017 8:26 PM IST
PM मोदी बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों का 26 अगस्त को करेंगे हवाई सर्वेक्षण
X

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यो तथा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।

ये भी देखें:#TripleTalaq पर फैसला बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत : शबाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।"

ये भी देखें:बॉलीवुड हस्तियों ने #TripleTalaq पर फैसले का किया स्वागत

उल्लेखनीय है कि बिहार के सीमांचल सहित 18 जिलों के 178 प्रखंडों की 1़38 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि बाढ़ की चपेट में आने से 304 लोगों की मौत हो गई है।

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक आई बाढ़ के बाद केंद्र सरकार द्वारा तत्काल सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ ) सहित अन्य सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे चुके हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story