×

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

PM Kisan Samman Nidhi: भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि जारी करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 Feb 2025 11:44 AM IST (Updated on: 24 Feb 2025 11:47 AM IST)
pm kisan yojana
X

pm kisan yojana

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी भागलपुर की धरती से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए भेजी गयी है। प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से पूर्णियां से भागलपुर के प्रस्थान करेंगे। इसके बाद पीएम दो बजे भागलपुर हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

हवाई अड्डे से पीएम मोदी सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि जारी करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ ही मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान भी उपस्थित रहेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत आधा दर्जन मंत्री भागलपुर में कैंप किए हुए हैं ताकि प्रधानमंत्री की अगवानी से लेकर उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान कोई समस्या न होने पाए। प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने भी पूरी तैयारी की है। हवाई अड्डे से लेकर तिलकामांझी चौक तक बैनर पोस्टर लगाए गये हैं। कृषि से संबंधित एक द्वार भी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में किसान भी पहुंचेंगे।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सालाना छह हजार रुपए की धनराशि भेजी जाती है। किसानों को यह धनराशि साल में चार माह के अंतराल में तीन किस्तों में भेजी जाती है। किसानों के खाते में हर किस्त में दो हजार रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होता है। योजना से लाभान्वित होने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके साथ भूमि के दस्तावेज और निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। जमीन का सत्यापन भी कराना होता है। अगर इनमें से कोई भी एक अभिलेख अगर किसान के पास नहीं है तो वह पीएम किसान योजना से वंचित रह सकते हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story