×

141st IOC Session: 'भारत 2036 में ओलंपिक का सफल आयोजन चाहता है, 140 करोड़ देशवासियों का यही सपना', बोले PM मोदी

PM Modi in 141st IOC Session: भारत में आयोजित '141 वां आईओसी सत्र' वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने और दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है।

aman
Report aman
Published on: 14 Oct 2023 10:19 PM IST (Updated on: 14 Oct 2023 10:58 PM IST)
141st IOC Session
X

PM Modi In IOC Session (Social Media)

PM Modi In IOC Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (15 अक्टूबर) को मुंबई में 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '40 वर्ष के अंतराल के बाद भारत में IOC सत्र आयोजित होना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'मैं टीम इंडिया (Team India) और तमाम भारतीय प्रशंसकों को पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं। भारत ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने कहा, स्पोर्ट्स भारत की संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। आप अगर भारत के गांवों में जाएंगे तो पाएंगे कि बिना खेल के हमारा हर त्यौहार अधूरा है। हम भारतीय सिर्फ खेल प्रेमी (स्पोर्ट्स लवर्स) नहीं हैं, बल्कि उसे जीने वाले भी हैं।'

'ओलंपिक आयोजन के लिए भारत उत्सुक'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'भारत ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए उत्साहित है। साल 2036 में ओलंपिक के आयोजन की तैयारियों में भारत अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ये 140 करोड़ भारतीयों का वर्षों पुराना सपना है। उन्होंने कहा, भारत 2029 में होने जा रहे यूथ ओलंपिक (Youth Olympics, 2029) के आयोजन के लिए भी उत्सुक है। हमारा मानना है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का समर्थन मिलता रहेगा।'

ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'यह सुनकर हर कोई खुश है कि आईओसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड (IOC Executive Board) ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस बारे में कुछ सकारात्मक खबर मिले।'

'पिछले ओलंपिक में भारतीय एथलीटों बेहतरीन प्रदर्शन'

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित (141st IOC Session) करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी तरह, हाल में संपन्न एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भी भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए।'

CM एकनाथ शिंदे ने किया PM का स्वागत

मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) आयोजित 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के इस सत्र में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद थे।

नीता अंबानी ने भी किया सत्र को संबोधित

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र के स्वागत भाषण में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और आईओसी की सदस्य नीता अंबानी (IOC member Nita Ambani) ने भी संबोधन दिया। उन्होंने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने समूचे विश्व को एक परिवार बताया। बोलीं, खेल पूरी दुनिया को जोड़ता है। भारत में आईओसी सेशन होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने ये भी कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था है।

कार्यक्रम में कई दिग्गज खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियां

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के इस कार्यक्रम में कई दिग्गज खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई। इनमें पीटी उषा (PT Usha), महेश भूपति (Mahesh Bhupathi), नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, पहलवान बजरंग पुनिया, झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और अभिनव बिंद्रा आदि शामिल हैं। इनके अलावा, भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story