×

नोटबंदी के बाद नए साल के पहले मोदी दे सकते हैं देश के नाम संदेश, किसानों के लिए होगा बड़ा ऐलान

By
Published on: 29 Dec 2016 1:20 PM IST
नोटबंदी के बाद नए साल के पहले मोदी दे सकते हैं देश के नाम संदेश, किसानों के लिए होगा बड़ा ऐलान
X

नई दिल्ली: नवंबर के बाद एक बार फिर पीएम मोदी 2017 आने से पहले देश के नाम संदेश दे सकते हैं। इससे पहले मोदी ने 8 नवंबर को देश के नाम संदेश में पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। पुराने नोट जमा करने की सीमा 30 दिसंबर को खत्म हो रही है। बताया जा रहा है कि देश के नाम संदेश में मोदी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

इसका भी कर सकते हैं जिक्र

28 दिसंबर को केंद्र सरकार ने नोटबंदी पर नया ऐलान किया कि किसी के पास 10 हजार से ज्यादा 500/1000 रु. के पुराने नोट पाए जाने पर जुर्माना भरना होगा। इसमें एक जनवरी से 31 मार्च तक अगर आपके पास तय लिमिट से ज्यादा पुराने नोट मिलते हैं तो 5 हजार या उसका 5 गुना जुर्माना लग सकता है। पीएम मोदी देश के नाम संदेश में इसका भी जिक्र कर सकते हैं।

देश के नाम संदेश में और क्‍या कह सकते हैं मोदी

-नोटबंदी के बाद मोदी इकॉनमी पर पड़े असर पर भी चर्चा कर सकते हैं।

-मोदी ने मंगलवार (27 दिसंबर) नीति आयोग में आर्थिक हालातों की जानकारी के लिए इकोनॉमिस्ट्स और एक्सपर्ट्स से मुलाकात की थी।

Next Story