TRENDING TAGS :
'जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूछा भी और पूजा भी', PM मोदी ने कहा- मैं आपकी गारंटी लेता हूं
PM Modi Address to Nation: पीएम मोदी ने दिल्ली में संबोधन में कहा, आज देश भर में लगभग 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए।
PM Modi Address to Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यह पीएम स्वनिधि महोत्सव (PM Swanidhi Yojna) उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपनी रोजमर्रा के जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। कोरोना काल में (COVID-19) के समय में हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है?'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां तक पहुंचा है। मैं गरीबी को जी कर यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी और पूजा भी है। अगर, आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं तो चिंता मत कीजिए…मोदी आपकी गारंटी लेता है।' पीएम के इतना कहते ही स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
PM मोदी ने दिल्ली को दिया मेट्रो प्रोजेक्ट का 'उपहार'
प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश भर में करीब 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, पीएम ने आज लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक (Lajpat Nagar to Saket G-Block) तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक (Indraprastha to Inderlok) तक मेट्रो प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। इस प्रकार, यह दिल्ली के लोगों के लिए 'दोहरा गिफ्ट' मिला।
'रेहड़ी-पटरी वालों के भी सपने बड़े होते हैं'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'रेहड़ी-पटरी वाले साथियों के ठेले, दुकान भले छोटे हों, लेकिन इनके सपने बड़े होते हैं। अतीत में पहले की सरकारों ने इन साथियों की सुध तक नहीं ली, इन्हें अपमान सहना पड़ता था। ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। फुटपाथ पर सामान बेचते हुए पैसों की जरूरत पड़ जाती थी, तो मजबूरी में महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था। बैंक से इन्हें लोन ही नहीं मिलता था।'
'स्वनिधि लाभार्थियों में आधे से अधिक माताएं-बहनें'
पीएम ने कहा, 'पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है, जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों की संबल बनी है। मोदी ने तय किया है कि बैंकों से सस्ता लोन मिले और मोदी की गारंटी पर मिले। अभी तक देश के 62 लाख लाभार्थियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। अब तक का मेरा अनुभव है कि समय पर वो पैसे भी लौटाते हैं। मुझे खुशी है कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में आधे से अधिक हमारी माताएं-बहने हैं।'
'स्वनिधि योजना' से रेहड़ी-ठेले वालों की आय बढ़ी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ी है। खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई है। सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गरीब और मिडिल क्लास के युवा, खेलकूद में आगे बढ़ें। इसके लिए बीते 10 वर्षों में हमने हर स्तर पर माहौल बनाया है। कामकाजी साथियों के लिए शहरों में नया राशन कार्ड बनाना पहले कितनी बड़ी चुनौती थी। उन्होंने ये भी कहा, आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इसलिए एक देश, एक राशन कार्ड योजना बनाई गई है। इसी तरह देश में जो 4 करोड़ से अधिक घर बने हैं, इनमें करीब 1 करोड़ घर शहरी गरीबों को मिल चुके हैं।'
पीएम सूर्य घर...मुफ्त बिजली योजना शुरू की
उन्होंने कहा, 'हाल ही में भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर...मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सरकार इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ईमानदारी से जुटे हुए हैं। इसके लिए दर्जनों शहरों में मेट्रो सुविधा पर काम हो रहा है, इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।'
दिल्ली में 1000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलवाई
पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार ने दिल्ली में एक हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलवाई है। दिल्ली के चारों तरफ जो हमने एक्सप्रेस बनवाई है उससे भी ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या कम हो रही है। कुछ दिन पहले ही द्वारका एक्सप्रेस का लोकार्पण भी हुआ है। दिल्ली मेट्रो का दायरा भी 10 साल में करीब-करीब दोगुना हो चुका है।'