TRENDING TAGS :
शिमला में बोले मोदी- हिमाचल में भी आ रही यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली की ताजी हवा
पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार (27 अप्रैल) को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। जहां उन्होंने शिमला के रिज मैदान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया।
शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार (27 अप्रैल) को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। जहां उन्होंने शिमला के रिज मैदान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब वक़्त बदल चुका है। यूपी, उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव और दिल्ली निकाय चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली की ताजी-ताजी हवा अब हिमाचल की ओर आ रही है। बता दें, कि हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी नीति लेकर आए हैं जिससे एक सामान्य परिवार का व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सकेगा।
यह भी पढ़ें ... पीएम मोदी ने कहा- अगर युवाओं को मिले मौका तो बदल सकते हैं तकदीर और तस्वीर
और क्या कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने ?
-पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी।
-जिन लोगों ने गरीबों को लूटा है उन सभी को अब उसका हिसाब देना पड़ेगा।
-देश अब ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहता है।
-जो लोग ईमानदारी से जीना चाहते हैं उसके लिए यह स्वर्णिम युग है।
-जो सुविधाएं अमीरों को मिलती हैं, वो सभी सुविधाएं हमारे देश के गरीबों को भी मिलनी चाहिए।
-इस दिशा में हम काम कर रहें है।
-मैंने गरीबी देखी है। गरीबी में पला हूं। गरीबों को लूटने वालों को गरीबों को लौटाना ही पड़ेगा।
-नोटबंदी से हमने भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किया। युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।
-ईमानदारी के युग में हिमाचल के लोग मेरा साथ दें।
अगली स्लाइड में जानिए और क्या बोले पीएम मोदी ?
सीएम वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शायद ही हिंदुस्तान के किसी सीएम को अपना वक्त वकीलों के बीच बिताना पड़ता है। आप लोग समझ गए होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दो शक्तियां 'मध्यम वर्ग के लोग' और 'मध्यम कैटेगरी के शहर' हैं।
यह भी पढ़ें ... मोदी ने ही हिमाचल में बनवाई थी BJP सरकार, इस बार भी उन पर ही है पूरा दारोमदार
यहां से बहुत ताकत आने वाली है। भविष्य को देखते हुए एयर कनेक्टिविटी की दिशा तय की जा रही है। अगर हम टैक्सी किराए पर लेते हैं तो एक किमी का 10 रुपए लग जाता है। पहाड़ पर ये किराया और ज्यादा हो जाता है।
यह भी पढ़ें ... जानिए स्थापना से लेकर आज तक कैसी है हिमाचल की पाॅलिटिकल हिस्ट्री …
हम एक ऐसी नीति लाए हैं, जिसमें मध्यम वर्ग का आदमी भी हवाई यात्रा कर सकता है। वो एक घंटे में अपनी जगह पहुंच जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों पर पर मेरा अधिकार है। मैंने आपका नमक खाया है। अब फायदा उठाना आपके हाथ में है। भारत सरकार हर वक्त आपके साथ है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...