TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi Speech: राज्यसभा में PM मोदी के संबोधन के 10 महत्वपूर्ण बिंदु, समझिये भाषण का सार

PM Modi Parliament Speech:पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष को घेरा। उनके भाषण को 10 बिंदु में समझिये।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 9 Feb 2023 4:20 PM IST (Updated on: 9 Feb 2023 5:03 PM IST)
PM Modi Parliament Speech
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी) को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाषण दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस बीच विपक्ष पार्टी के सांसद नारेबाजी करते रहे। शोर-शराबा के बीच प्रधानमंत्री ने भाषण जारी रखा। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस के अब तक का शासन का उल्लेख किया। कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को इतिहास की बातें याद दिलाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कही। 10 प्रमुख बिंदुओं में प्रधानमंत्री के भाषण का सार समझिये।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के 10 महत्वपूर्ण बिंदु :

1- कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल, जिसके जो भी पास था उसने दिया उछाल। आप जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।

2- देश में करोड़ों लोगों के जनधन खाते खुले मगर कांग्रेस का खाता बंद हो गया। इसीलिए कांग्रेस के लोग दुखी हैं।

3- भारत में बनी वैक्सीन को पूरी दुनिया में स्वीकृति मिली है मगर देश के वैज्ञानिकों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई।

4- हमने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। 11 करोड़ शौचालय बनाकर हमने अपनी माताओं-बहनों को इज्जत घर दिया।

5- कभी योजनाओं को अटकाने, भटकाने और लटकाने का काम होता था। हमने पीएम गति शक्ति योजना के जरिए स्कीमों को तेजी से आगे बढ़ाया।

6- हम समस्याओं को छूकर भागने वाले लोग नहीं हैं। हमने देश में हर समस्या का स्थायी समाधान करने की कोशिश की है।

7- 2014 में सत्ता में आने पर मैंने बारीकी से देखने पर पाया कि 60 साल में कांग्रेस के एक ही परिवार ने देश में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे।

8- 'गरीबी हटाओ' का सिर्फ नारा दिया गया मगर चार दशक के दौरान इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया।

9- कांग्रेस को देश बार-बार नकार रहा है फिर भी वह साजिशों से बाज नहीं आ रही है।

10- कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल राजनीति चमकाने के लिए किया जबकि हम उनकी समस्याएं सुलझाने में जुटे हुए हैं। साल में तीन बार किसान सम्मान निधि उनके खातों में जमा होती है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story