×

भारत का एक और कदम, अब बांग्‍लादेशियों के कानों में गूंजेगा इंडियन सॉन्‍ग

By
Published on: 24 Aug 2016 8:22 AM
भारत का एक और कदम, अब बांग्‍लादेशियों के कानों में गूंजेगा इंडियन सॉन्‍ग
X

नई दिल्ली: भारत की आवाज अब पड़ोसी देश बांग्लादेश तक जाएगी। भारतीय बांग्ला भाषा के गाने अब बांग्लादेश में गुनगुनाये जाएंगे। प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी ने विश्वभर में बांग्ला भाषियों के लिए मंगलवार को आकाशवाणी मैत्री चैनल और वेबसाइट की शुरुआत की है। भारत के इस कदम से न सिर्फ दो मुल्कों के बीच मधुर संबंधों की शुरुआत होगी, बल्कि दोनों देश विकास और समृद्धि के क्षेत्र मे अहम भूमिका निभाएंगे।



यह भी पढ़ें... अरुणाचल में ब्रह्मोस की तैनाती पर बौखलाया चीन, भारत ने भी दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नया रेडियो चैनल 'आकाशवाणी मैत्री' भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच दोस्ती के एक और सेतु के तौर पर काम करेगा।



उन्होंने कहा कि आकाशवाणी मैत्री की शुरुआत के लिए आकाशवाणी को बधाई, राष्ट्रपति ने इसका उद्घाटन किया।

इसे भारत और बांग्लादेश में सुना जा सकता है। इस रेडियो सेवा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के कंटेंट के सम्मिश्रण तथा बंगाली संस्कृति के संरक्षण के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!