×

PM Modi Nagpur Visit: बतौर PM पहली बार RSS मुख्यालय जाएंगे मोदी, संघ प्रमुख भागवत से होगी अहम चर्चा, सियासी अटकलें तेज

PM Modi Nagpur Visit: धानमंत्री ने नरेंद्र मोदी का आज नागपुर दौरा सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज नागपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Anshuman Tiwari
Published on: 30 March 2025 8:32 AM IST
PM Modi Nagpur Visit
X

PM Modi Nagpur Visit (Social Media)

PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी का आज नागपुर दौरा सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी आज नागपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की नींव रखेंगे। वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नव वर्ष पर गुड़ी पड़वा के दिन पीएम मोदी संघ के संस्थापक और पहले सरसंघ चालक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धाजलि भी अर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच भी साझा करेंगे। दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। संघ मुख्यालय पहुंचने वाले पीएम मोदी देश के पहले सीटिंग प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी और संघ प्रमुख भागवत की मुलाकात को भाजपा और संघ के बीच बढ़ते सामंजस्य के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी दोनों दिग्गजों की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। ऐसे में सियासी हल्कों में इस प्रस्तावित मुलाकात को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा संभावित है।

नागपुर दौर में पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी का आज का नागपुर दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह संघ का शताब्दी वर्ष है। अपनी नागपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान वे संघ के दूसरे सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की नींव रखेंगे। इस सेंटर में 250 बेड का अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे। यह अस्पताल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत सेवाएं प्रदान करेगा।

पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध निर्माण प्लांट का दौरा भी करेंगे और वहां नवनिर्मित 1250 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े एयरस्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे। यह ड्रोन के उड़ान परीक्षण और युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी लाइव युद्ध सामग्री और वॉरहेड टेस्टिंग सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। यहां गाइडेड मिसाइल और अन्य आधुनिक रक्षा उपकरणों का परीक्षण किया जाएगा।

संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले पीएम

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान आयोजित समारोह में नागपुर में पहली बार संघ प्रमुख प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले दोनों दिग्गजों ने राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 2023 और 2024 में मंच साझा किया था। मोदी नागपुर में संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी 2007 में गोलवलकर शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के लिए संघ मुख्यालय पहुंचे थे मगर उस समय वे प्रधानमंत्री के पद पर नहीं थे। करीब 12 साल पहले 16 सितंबर 2012 को पूर्व सरसंघ चालक केसी सुदर्शन के निधन पर मोदी संघ मुख्यालय पहुंचे थे। उस समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

पीएम मोदी का संघ मुख्यालय जाना भावी राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान संघ और भाजपा के बीच दूरी दिखी थी मगर बाद में महाराष्ट्र चुनाव के दौरान संघ ने भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

संघ की खुलकर प्रशंसा करते रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में दो मौकों पर संघ की खुलकर प्रशंसा दी है। फरवरी में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने संघ की तुलना वटवृक्ष से की थी। उनका कहना था कि संघ ने मेरे जैसे लाखों लोगों को देश के लिए जीवन जीने की प्रेरणा दी है।

इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपने जीवन पर पड़ने वाले संघ के प्रभावों की चर्चा की थी। उनका कहना था कि संघ ने पिछले 100 वर्षों के दौरान दुनिया की चकाचौंध से दूर रहते हुए समर्पित भाव से काम किया है। इस संगठन से ही मुझे जीवन जीने का संस्कार मिला है।

पीएम मोदी का नागपुर दौरा क्यों है अहम

पीएम मोदी का नागपुर दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद हो रहा है। संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक 21 से 23 मार्च तक हुई थी। पीएम मोदी की संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात के दौरान संघ और भाजपा के रिश्तों पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी और संघ प्रमुख की मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होने वाली है।

इस संबंध में संघ प्रमुख की राय काफी अहम साबित होगी। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख इस संबंध में संघ की राय की प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख से प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा सकती है।

देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

संघ के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के जब भी मुलाकात होती है तो वे देश और संघ के बेहतर कार्यों पर चर्चा करते हैं। वे देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं और आगे भी इस तरह की चर्चा जारी रहेगी। वे संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने और उसमें सुधार के तौर तरीकों पर चर्चा करते हैं। आज भी दोनों दिग्गजों के इस मुलाकात के दौरान इस तरह की चर्चा होने की संभावना है।

संघ प्रवक्ता ने नागपुर में 17 मार्च को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के मुद्दे पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जो देश में आए आक्रमणकारियों की प्रशंसा करते हैं। इस तरह की हिंसा देश के लिए खतरनाक है और जानबूझकर इस तरह के हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

मुगल बादशाह औरंगजेब को हम नायक के रूप में नहीं देख सकते। देश की पहचान को मिटाने वाले लोगों की प्रशंसा से बाज आना चाहिए। अगर ऐसे लोगों की प्रशंसा की जाएगी तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठेगी। पीएम मोदी और संघ प्रमुख की मुलाकात के दौरान औरंगजेब को लेकर उपजे विवाद पर भी चर्चा हो सकती है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story