TRENDING TAGS :
उत्तरकाशी बस हादसा: PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को मिलेगी 2 लाख की सहायता
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार (23 मई) की रात हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने बुधवार (24 मई) को कहा, "उत्तरकाशी में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएं। दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना।"
यह भी पढ़ें ... उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, भगीरथी नदी में जा गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 24 की मौत
उन्होंने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 50-50 हजार रुपए की सहायता का ऐलान भी किया। पीएम ने कहा, 'उत्तरकाशी की इस दुभार्ग्यपूर्ण घटना में मारे गये लोगों के परिवार के साथ हमारी पूरी हमदर्दी और संवेदना है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों।'
मध्य प्रदेश के इंदौर से तीर्थयात्रियों को लेकर पहुंची बस मंगलवार रात गंगोत्री तीर्थस्थल से लौटने के दौरान गहरी खाई में गिर गई, जिससे करीब 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना नालूपानी के पास हुई।
�