TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी, जानिए क्यों?

Ayushman Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली और बंगाल की राज्य सरकारों पर निशाना साधा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Oct 2024 5:21 PM IST (Updated on: 29 Oct 2024 5:54 PM IST)
पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से मांगी माफी, जानिए क्यों?
X

Ayushman Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली और बंगाल की राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बंगाल के बुजुर्ग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस पर 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की चिकित्सा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के विस्तार का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। इसका कारण यह है कि राजनीतिक कारणों से दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार इस आयुष्मान योजना में लागू नहीं होने दे रही है।

दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने ही राज्य के बीमार लोगों को लेकर उनकी अत्याचार की प्रवृत्ति मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है, इसलिए इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक दीवारें मुझे दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं।

चार करोड़ परिवारों को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि देश के चार करोड़ गरीब परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है। एक समय था, जब इलाज के लिए लोगों के घर, जमीन और गहने सब बिक जाते थे। गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनकर गरीबों की रूह कांप जाती थी। पैसे के अभाव में इलाज न करा पाने की लाचारी गरीबों को तोड़कर रख देती थी। मैं इस लाचारी को नहीं देख सकता हूं, इसलिए आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई है। इस योजना के तहत सरकार पांच लाख रुपए तक के इलाज के लिए मुफ्त सुविधा दे रही है।

2018 में शुरू हुई थी योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को बीमारी के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आयुष्मान योजना का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए ऐलान किया था कि ये योजना राज्य में लागू नहीं होगी, क्योंकि इस पर होने वाला 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार को ही देना पड़ेगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने यह कहते हुए आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था कि वह अपनी खुद की स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने की दिशा में काम करेगा।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story