TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आसियान में आतंकवाद पर बोले PM मोदी- बंद हो अातंक का निर्यात

By
Published on: 8 Sept 2016 10:59 AM IST
आसियान में आतंकवाद पर बोले PM मोदी- बंद हो अातंक का निर्यात
X

नई दिल्‍लीः पीएम मोदी 14वें आसियान और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को लाओस पहुंचे। मोदी ने लाओस में इंडिया-आसियान समिट को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट इंडिया पॉलिसी का केंद्र है। आसियान देशों के साथ हमारे बहुत मजबूत रिलेशन हैं।

मोदी ने बढ़ती हिंसा और आतंकवाद और कट्टरवाद को समाज की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि आतंक का निर्यात बंद होना चाहिए। ये तीसरा मौका है, जब पीएम मोदी इंडिया-आसियान समिट में शामिल हुए और उन्होंने इस बात का जिक्र अपने संबोधन में भी किया।



मोदी ने कहा कि आसियान इंडिया प्लान ऑफ एक्शन (2016-20) के अंतर्गत 54 गतिविधियों को पहले ही लागू किया जा चुका है। गुरुवार को पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

मोदी ने आेबामा से की मुलाकात

-पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओमाबा से मुलाकात की।

-ओबामा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय मामलों में बातचीत हुई है।

-पिछले 2 साल में आेबामा और मोदी की यह 8वीं मुलाकात है।







\

Next Story