TRENDING TAGS :
PM मोदी ने BJP सांसदों-विधायकों से मांगा उनके बैंक स्टेटमेंट और खाते का ब्यौरा
नई दिल्लीः पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने आर्थिक आय के स्त्रोतों का पूरा ब्यौरा दें। सामाज में आगे आकर उदाहरण पेश करें कि उनके पास कोई कालाधन नहीं है।
पीएम ने सांसदों और विधायकों को 1 जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण देने को कहा है। ताकि इससे पता चल सके कि उनके खाते में 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक कितना धन जमा हुआ है। पीएम ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सांसदों और विधायकों के सभी बैंक ट्रांजेक्शन का ब्यौरा लेने का निर्देश दिया है। इसको लेकर बीजेपी कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगे।
पीएम के इस आदेश के जारी करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी को 6 महीने पहले का हिसाब मांगना चाहिए और इसके साथ ही बीजेपी के अमीर दोस्तों का भी बैंक अकाउंट्स का ब्यौरा मांगना चाहिए।