×

मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा- महामिलावट वाले नहीं चाहते मजबूत सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को 'मिशन महामिलावट' के प्रति आगाह करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता।

Dharmendra kumar
Published on: 29 April 2019 3:01 PM IST
मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, कहा- महामिलावट वाले नहीं चाहते मजबूत सरकार
X

कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं को 'मिशन महामिलावट' के प्रति आगाह करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्ष का महागठबंधन देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं चाहता।

झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक कमजोर सरकार चाहती है जिसे वह 'रिमोट कंट्रोल' से चला सके।

यह भी पढ़ें...शत्रुघ्न सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन, BJP के इस बड़े नेता से है मुकाबला

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते।''

यह भी पढ़ें...कसभा चुनाव: हरदोई में मतदान की कतार में बुजुर्ग की मौत

महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ''ये लोग किसी के नहीं हैं। इन लोगों को जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखता, ये उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं। गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है।''



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story