×

'विपक्ष ने 7 दशक सिर्फ स्लोगन दिखाया, हमने सोल्यूशन दिया', PM मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथों

PM Modi Attack Opposition: प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही समाधान। इन पार्टियों ने सात दशकों तक सिर्फ स्लोगन पर चुनाव लड़ा।

aman
Written By aman
Published on: 7 March 2024 11:00 PM IST (Updated on: 7 March 2024 11:09 PM IST)
pm modi attack opposition, pm modi slams opposition, PM Modi Attack congress
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi Attack Opposition: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार (07 मार्च) को एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है और न ही समाधान'।

'रिपब्लिक भारत' के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'मेरे पास अगले 25 वर्षों के लिए विकास का रोडमैप तैयार है। वहीं, विपक्ष के पास संसद से सड़क तक न तो उठाने के लिए कोई मुद्दा है और न ही कोई समाधान।

'हम जनता से जुड़े...विपक्ष के पास बस गुस्सा'

पीएम मोदी ने आगे कहा, इस चुनावी माहौल में भी हम जनता के पास रहे हैं। जनता से जुड़े हैं। दूसरी तरफ, गुस्सा है। इनके (विपक्ष) पास न तो मुद्दा है और न समाधान है। उन्होंने कहा, इन पार्टियों ने बीते सात दशकों तक सिर्फ स्लोगन पर चुनाव लड़ा। ये लोग गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओ कहते रहे। उनका यही स्लोगन आज भी जारी है।

'विपक्ष ने सिर्फ स्लोगन दिखाया, हमने सोल्यूशन दिया'

प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, बीते 10 वर्षों में विपक्षी पार्टियों ने लोगों को सिर्फ स्लोगन दिखाया, हमने सोल्यूशन दिया। उन्होंने कहा, खाद्य सुरक्षा (Food Security) हो या खाद कारखाने शुरू करने हों, लोगों के लिए आवास योजना हो या जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 हटाना। सरकार सभी प्राथमिकताओं को साथ लेकर चली है।'

PM मोदी ने दिया 75 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

पीएम मोदी बोले, 'पिछले 75 दिनों में मैंने करीब 9 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास- लोकार्पण किया। पिछले 75 दिन में देश में 7 नए AIIMS का लोकार्पण हुआ, 4 मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, 6 नेशनल रिसर्च लैब शुरू हुई। इस दौरान 3 IIM, 10 IIT, 5 NIT के परमानेंट कैम्पस या उनसे जुड़ी हुई सुविधाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। 3 आईआईटी, 2 आईसीआर और 10 सेंट्रल इंस्टीट्यूट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसी तरह, SPACE infrastructure से जुड़ी 1,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।'

'जिसके साथ कोई नहीं, उसके साथ मोदी'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, '10 वर्ष पहले लोग पूछते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा- 370 कभी खत्म होगा क्या? वहीं, आज पूछा जा रहा कि जम्मू कश्मीर में कितने पर्यटक आए? पीएम ने कहा, दशकों तक सरकार ने कमजोर मानकर जिसे छोड़ दिया, दस साल में उनकी जिम्मेदारी लेने का काम हमने किया। उन्होंने कहा, जिसका कोई नहीं है, मोदी उसके साथ खड़ा है।'

PM मोदी- सोच बदली, एप्रोच बदला

पीएम मोदी ने कहा, 'काम को लेकर हमारी सरकार ने सोच बदली, एप्रोच बदला और उनका भाग्य भी बदला। पहले की सरकारों की नीति थी कि बॉर्डर से सटे इलाकों का विकास नहीं हो। इस कारण पलायन होता था। मगर, हमने नई नीति बनाई तो लोग सशक्त बने। पलायन रुका। आज हम मजबूत स्थिति में हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story