×

PM मोदी ने राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर किया कड़ा हमला, बोले- कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे

PM Modi attacks Rahul Gandhi: पीएम मोदी ने राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, कहा कुछ लोग संविधान के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं, हम PM म्यूजियम बनाए।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Feb 2025 7:03 PM IST (Updated on: 4 Feb 2025 7:13 PM IST)
PM Modi
X

PM Modi while speaking at Lok Sabha (Photo: Social Media)

PM Modi atacks Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' को चुनौती देने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इंडियन स्टेट को लेकर नकारात्मक बयानबाजी कर रहे हैं और संविधान के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कुछ परिवारों ने अपने म्यूजियम बनाए, जबकि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री म्यूजियम स्थापित किया, जो देश की संस्कृति और इतिहास को सम्मानित करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाते हैं, जो देश की एकता का प्रतीक है। अफसोस की बात है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं और भारतीय राज्य को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों को न संविधान की भावना का पता है, न देश की एकता का। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद मिले अधिकारों का उल्लेख करते हुए इसे संविधान और वहां के लोगों के साथ अन्याय बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर खुद को मसीहा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि असल में उन्हें गरीबों की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "जो लोग झोपड़ियों में फोटो खिंचवाते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात करना बोरिंग लगता है।" पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांवों तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं। पीएम मोदी ने सवाल किया कि यह पैसा आखिरकार किसके पास जाता था, और यह बात देश की जनता अच्छे से समझ सकती है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story