TRENDING TAGS :
PM Modi Attack Lalu Yadav :लालू यादव पर PM मोदी ने बोला हमला, कहा- पशुओं का चारा खाने वाले स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते
PM Modi Attack Lalu Yadav : आज भागलपुर में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे।
PM Modi Attack Lalu Yadav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में थे, जहाँ देश भर के किसानों के खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर की गई। इसमें बिहार के किसानों के खाते में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की राशि डाली गई। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मंच पर मौजूद थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लालू यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे कभी भी स्थितियों को नहीं बदल सकते।" पीएम मोदी ने कुंभ को लेकर भी राजद पर निशाना साधा और कहा, "जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है। वे महाकुंभ को गाली दे रहे हैं।" दरअसल, कुछ दिन पहले लालू यादव ने कहा था, "कुंभ का क्या मतलब है, यह फालतू है।"