TRENDING TAGS :
BJP के नए ऑफिस का भूमि पूजन, पूजा के बाद PM ने रखी नींव में पहली ईंट
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) दिल्ली में नए हेड आॅफिस का आज नींव पूजन हो रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी भी पहुंचे हैं उन्होंने पूजा के बाद नींव में पहली र्इंट रखी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक घंटे पहले ही पहुंच चुके थे। लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौके पर पहुंचे हैं। इस मौके पर नितिन गडकरी,बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। नया ऑफिस दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित प्लॉट पर बन रहा है।
हाईटेक होगा पूरा ऑफिस
-बीजेपी का नया भवन करीब 8 हजार स्क्वायर फीट में बन रहा है। यह हरा-भरा होने के साथ साथ हाईटेक भवन होगा।
-इस भवन में 50 से ज्यादा कमरे होंगे और पार्टी के कार्यक्रमों के लिए दो ऑडोटोरियम होंगे।
-बिजली के लिए सोलर एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर रहेगा।
-इस आॅफिस में एक हाइटेक लाइब्रेरी होगी जिसमें हर स्टेट का इतिहास होगा।
मोदी ने क्या कहा
-मोदी ने देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी।
-कुस्ती में कास्य जीतने वाली साक्षा मलिक को बधाई दी।
-हिन्दुस्तान में अकेली साक्षी ऐसी बेटी है जिसने हर मोड़ पर मुसीबतें झेली होगी।
-आजादी के बाद हमारी पीडि़यों के कार्य से हम प्रेरणा ले रहे हैं।
-मोदी ने कहा ये ईंट पत्थर से बनने वाला कार्यालय नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं की तपस्या का प्रतिफल है।
-यह ऑफिस राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहेगा राजनीति के लिए नहीं।
-हम भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं।
-एक वक्त था जब जन आंदोलन बहुत होते थे कार्यकर्ता जेलों में रहते थे।
-बीजेपी सिर्फ राजनैतिक स्पर्धा वाली पार्टी नहीं है बल्कि परिवारवाद से मुक्त संगठन है।
-आदर्शों का संगठन क्या होता है इसका हमे उदाहरण देना है।
-अमेरिका की रिसर्च एंजेसी सोच में पड़ गईं थी कि ये जनसंघ क्या है और एमपी का अध्यन कर रहे थे।
-गुजरात में तीन एमएलए जनसंघ के थे राज्यसभा का चुनाव आया।
-इस दौरान एक विपक्षी ने जनसंघ्ा के एमएलए को वोट के बदले ऑफर दिया।
-इस पर जनसंघ के एमएलए ने कहा कि मैं जनसंघ का नुमाइंदा और तेरी ये हिम्मत कि तू ऑफर लेकर आ गया।
-मोदी ने कहा कि देश के हर कोने में ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हमे प्रेरणा देते हैं।
-जब बाजपेई की सरकार बनीं तो सभी को अचरज हुआ कि ये यहां तक कैसे पहुंच गए।
-बीजेपी किसी सीएम,पीएम या नेता के कारण नहीं बल्कि कार्यकतार्ओं के दम पर आगे बढ़ी है।
1981 में अलॉट किया गया था अशोक रोड दफ्तर
वर्तमान में 11 अशोक मार्ग का दफ्तर बीजेपी को 1981 अलॉट किया गया था। इसके बाद बीजेपी ने जरूरत के हिसाब से आॅफिस का साइज भी बढ़ा लिया।
समय-समय पर किए गए बड़े बदलाव
-वर्तमान बीजेपी ऑफिस में समय-समय पर प्रमोद महाजन की अगुवाई में कई बदलाव हुए थे।
- लेकिन नितिन गडकरी जब बीजेपी के अध्यक्ष बने तो 2011 में उन्होंने पूरे ऑफिस में पुराने निर्माण को तोड़कर -नए भवन का निर्माण करवाया था।
-नए भवन निर्माण के साथ-साथ गडकरी ने 200 सीटों का एक हाईटेक ऑडिटोरियम भी बनवाया था।