×

Cabinet Meeting : दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि योजना सहित इन प्रस्तावों को दी मंजूरी

Cabinet Meeting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Oct 2024 8:42 PM IST (Updated on: 3 Oct 2024 10:44 PM IST)
Cabinet Meeting : दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि योजना सहित इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
X

Cabinet Meeting : केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राष्ट्रीय कृषि योजना सहित दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस देने पर सहमति हुई है। मराठी सहित पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया और चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) और कृषोन्ति योजना (केवाई) को मंजूरी दी गई है। इसमें 9-9 कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इन दोनों योजनाओं के लिए 1,01,321.61 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के माध्यम से इन्हें क्रियान्वित किया जाएगा। किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर लागू किये जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने के लिए भी ये योजनाएं सहायक होंगी।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

- कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने को सहमित बन गई है। केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11,72,240 कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा।

- प्रमुख बंदरगाहों और गोदी श्रम बोर्ड के कर्मचारियों/श्रमिकों के लिए 2020-21 से 2025-26 तक संशोधित उत्पादकता से जुड़ी पुरस्कार (पीएलआर) योजना मंजूर।

- मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया जाएगा।

- भारत को अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता हब में शामिल होने का प्रस्ताव।

- चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के फेज-2 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत तीन कॉरिडोर - माधवरम से एसआईपीसीओटी, लाइट हाउस से पूनमल्ली बाईपास और माधवरम से शोलिंगनल्लूर तक शामिल है।

- वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल-तिलहन मिशन (एनएमईओ-तिलहन) को मंजूरी दी गई है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story