×

PM Modi: पीएम मोदी ने महाकुम्भ के आयोजन को बताया 'महाप्रयास', प्रयागराज की जनता का जताया आभार

PM Modi: लोकसभा में बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी ने भाषण देते हुए महाकुम्भ के सफल आयोजन की चर्चा की।

Newstrack          -         Network
Published on: 18 March 2025 12:19 PM IST (Updated on: 18 March 2025 12:55 PM IST)
PM Modi: पीएम मोदी ने महाकुम्भ के आयोजन को बताया महाप्रयास, प्रयागराज की जनता का जताया आभार
X

PM Modi: संसद में बजट के दूसरे सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने महाकुम्भ की सफलता के उपलब्धियों को गिनाया है। पीएम मोदी ने लोकसभा में सबसे पहले महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज के वासियों का धन्यवाद किया। आज लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को कोटि-कोटि नमन किया उन्होंने कहा कि देशवासियों की वजह से ही महाकुम्भ का सफल आयोजन हुआ। उन्होंने अपने बयान में कहा कि महाकुम्भ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूँ। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।

पूरी दुनिया ने महाकुम्भ के रूप में विराट भारत के स्वरूप के दर्शन किये- पीएम

आज लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ के जरिये ही पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप को देखा। सबके प्रयास से ही यह साक्षात स्वरूप देखने को मिला। यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था। महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए।

विपक्ष पर भी साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने महाकुम्भ के आयोजन पर भी सवाल उठाये थे। लेकिन महाकुम्भ के सफल आयोजन ने उनके सवालों के जवाब दे दिए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए। लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखती है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय हम सब ने ये महसूस किया था कि देश अगले 1000 सालों के लिए तैयार हो रहा है। इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है। देश की यह सामूहिक चेतना देश का सामर्थ्य बताती है।


Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story