×

गुजरात में मोदी ने मुलायम पर ली चुटकी, कहा- एक हफ्ता फैसला वापस ले लेता तो क्या होने वाला था ?

Rishi
Published on: 10 Dec 2016 1:52 PM IST
गुजरात में मोदी ने मुलायम पर ली चुटकी, कहा- एक हफ्ता फैसला वापस ले लेता तो क्या होने वाला था ?
X

डीसा: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन पीएम मोदी के नोटबंदी ने फैसले ने इस चुनाव पर असर जरूर डाला है। पीएम मोदी ने शनिवार को डीसा में भाषण के दौरान बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, '' विपक्ष यह कहने की हिम्मत नहीं कर रहा है कि मोदी जी अपना फैसला वापस ले लो, क्योंकि वो भी जानते हैं कि देश की जनता का मिजाज बदल हुआ है। हां, कुछ ने यह जरूर कहा कि मोदी जी एक हफ्ते के लिए अपना फैसला वापस ले लो। मैं पूछना चाहता हूं कि यह हफ्ते में क्या होने वाला था। इसके पीछे का इरादा क्या था। राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति होती है और दल से ऊपर देश होता है।''

नोटबंदी पर क्या बोले थे मुलायम सिंह यादव ?

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने बीते 11 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से नोटबंदी का फैसला एक हफ्ते के लिए वापस लेने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि कालाधन के खिलाफ सपा ने सबसे बड़ी और लंबी लड़ाई लड़ी है। हम हमेशा कालेधन के खिलाफ रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी ने अचानक ही 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए। कम से कम जनता को खुद के लिए कुछ इंतजाम करने का मौका देना चाहिए था। केंद्र सरकार को कुछ दिन के लिए नोट बदलने का फैसला वापस ले लेना चाहिए और एक हफ्ते का वक्त दिया जाना चाहिए। सरकार के इस फैसले से देश में गंभीर समस्या पैदा हो गई है। हम भी चाहते हैं कि चुनाव में कालाधन न लगे।

और क्या बोले थे सपा सुप्रीमो ?

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा था कि नोटबंदी पर पीएम मोदी को सदन में आकर बयान देना चाहिए। विपक्ष की मांग बिल्कुल जायज है। इस फैसले से गरीब और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। देश में नकदी संकट खड़ा हो गया है। किसान बीज नहीं खरीद पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास नकदी नहीं हैं। वो खेतों में बुआई नहीं कर पा रहे हैं। गरीबों और मजदूर वर्ग को काफी परेशानी हो रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story