×

PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन महाबोधि मंदिर में की पूजा, भारत की मदद से बने रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

PM Modi Sri Lanka Visit: अनुराधापुरा में पीएम मोदी ने महो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, जो भारत सरकार की मदद से स्थापित किए गए हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 6 April 2025 11:23 AM IST
PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन महाबोधि मंदिर में की पूजा, भारत की मदद से बने रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
X

PM Modi (Photo: MEAIndia/X)

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा का दौरा किया, जहां दोनों नेताओं ने जय श्री महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने बौद्ध भिक्षु से आशीर्वाद लिया। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के उत्तरी हिस्से को कोलंबो से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना का उद्घाटन किया, जिसे भारत ने तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान की है।


प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल की शाम को श्रीलंका पहुंचे थे और यह उनकी श्रीलंका यात्रा का तीसरा दिन था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी, और उन्होंने भारत को अपना पहला विदेशी दौरा चुना था। पीएम मोदी श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बनने के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता हैं।

अनुराधापुरा में पीएम मोदी ने महो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और महो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया, जो भारत सरकार की मदद से स्थापित किए गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत वापस लौटेंगे और तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।


बता दें, अनुराधापुरा, जो दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से एक है, कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस शहर में पीएम मोदी ने अंजीर के पेड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो भारत में स्थित बोधि वृक्ष की कलम से उगाया गया माना जाता है। यह वही बोधि वृक्ष है, जिसके नीचे भगवान बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story