TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा - कानून का शासन बनाए रखे कनाडा सरकार

Brampton Temple attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Nov 2024 8:09 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 9:56 PM IST)
पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा - कानून का शासन बनाए रखे  कनाडा सरकार
X

Brampton Temple attack : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। बता दें कि पिछले सितंबर में भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव बढ़ने के बाद से यह पीएम मोदी का पहला बयान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों द्वारा हमला किए जाने के बाद कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हिन्दू मंदिर पर चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले की निंदा करता हूं। कनाडा सरकार से सभी पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हिंसा में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम कनाडा में भारतीय नागरिक की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।

केजरीवाल ने की निंदा

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कनाडा की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए। इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश के सभी 140 करोड़ लोग भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

मंदिर के पुजारी ने एकजुट रहने को कहा

वहीं, मंदिर पर हमले के बाद से कनाडा में हिन्दु समुदाय में काफी नाराजगी देखी जा रही है। मंदिर के पुजारी ने सीएम योगी के नारे 'बंटोगे तो कटोगे' के जरिए एकता की अपील की है। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिन्दुओं को एकजुट होने की जरूरत है। हम सब एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

खालिस्तानी समर्थकों ने किया था हमला

बता दें कि कनाडा के बैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को एक हिन्दू मंदिर के भक्तों को निशाना बनाया था। इस घटना को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा की थी और कहा था कि हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story