TRENDING TAGS :
PM Modi News: पीएम मोदी ने अपने आप को बता दिया सबसे अमीर इंसान, जानें क्या है वजह
PM Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने नवसारी में कहा, मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। उन्होंने करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान नवसारी पहुंचे, जहां उन्होंने लखपति दीदियों से संवाद किया। नवसारी में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, इसलिए मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।
नारी सम्मान पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी है। उन्होंने महिलाओं को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि देश की प्रगति में उनकी भूमिका सबसे अहम है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
महिला दिवस पर हुआ खास कार्यक्रम
महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। इस कार्यक्रम के लिए केवल महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जो अपने आप में एक अनूठा कदम है।
मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज इस दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं।" उन्होंने कहा कि जब मैं ऐसा कहता हूं तो कुछ लोगों को हैरानी होगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराता हूं कि मेरी जिंदगी के खाते में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, और यही मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है।
गुजरात के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस अवसर पर ‘गुजरात सफल’ और ‘गुजरात मैत्री’ योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके अलावा कई योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित की गई।
महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब Women Led Development के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
• करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए गए।
• उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर देकर उन्हें धुएं जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाई गई।
• करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया।
गांव की आत्मा, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि "गांधी जी कहते थे कि देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बसती है, लेकिन मैं इसमें जोड़ता हूं कि ग्रामीण भारत की आत्मा, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण में बसती है।"
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के अधिकारों और नए अवसरों को प्राथमिकता देती रही है, ताकि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।