×

PM Modi Uttarakhand Visit: 'मां गंगा का दुलार है कि आज मैं उनके मायके आया हूं...' उत्तराखंड में बोले पीएम मोदी

PM Modi Uttarakhand Visit: आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के गंगोत्री के मुखवा पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की। उसके बाद हर्षिल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 6 March 2025 11:31 AM IST (Updated on: 6 March 2025 11:47 AM IST)
PM Modi
X

PM Modi (Photo: Social Media)

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए माणा गांव में हाल ही में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, "उत्तराखंड की भूमि, हमारी देवभूमि, आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। यहां के चारों धाम और अनंत तीर्थ स्थल इस भूमि को धन्य बनाते हैं। जीवनदायिनी मां गंगा का यह शीतकालीन स्थल न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि देशवासियों के लिए भी एक प्रेरणा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी में आकर वहां के लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया और अपनी यात्रा को सार्थक बताया।

"कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव हकीकत में बदल रहे हैं।ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है। मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं। इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। ये मां गंगा की ही दुलार है कि आज मैं उनके मायके आया हूं" पीएम मोदी ने कहा।

PM मोदी ने गंगोत्री नेशनल पार्क में ट्रैक रूट्स का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के तहत पहले देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर मुखवा पहुंचे। आज प्रधानमंत्री मोदी गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रैक रूट्स—जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का उद्घाटन किया। ये ट्रेक 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद बंद कर दिए गए थे। अब, इन ट्रेक रूट्स पर आईटीबीपी और एनआईएम के साथ मिलकर ट्रेकिंग की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story