×

पीएम मोदी ने कहा- अगर युवाओं को मिले मौका तो बदल सकते हैं तकदीर और तस्वीर

Rishi
Published on: 27 April 2017 11:22 AM IST
पीएम मोदी ने कहा- अगर युवाओं को मिले मौका तो बदल सकते हैं तकदीर और तस्वीर
X

शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी ने ढाई हजार रुपए में 500 किमी. की एयर ट्रैवल वाली क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' (उड़े देश का आम आदमी) की पहली फ्लाइट को जुब्बड़हट्‌टी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अगर मौका दिया जाए तो वो तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं।



और क्या बोले पीएम मोदी ?

-पूरी दुनिया में हवाई सफर का सबसे ज्यादा स्कोप भारत में है।

-पहले एयरलाइंस में राजा महाराजा ही सफर करते थे। उस समय एयरलाइंस में भी राजा महाराजा का फोटो लगा था।

-जब अटलजी की सरकार थी- मैंने पूछा था कि क्या ये लोगों नहीं बदल सकते हैं।

-तब एक आम आदमी की इमेज वाला लोगो बनाया गया। हमें इस राजा-महाराजाओं की सोच बदलना है।

-देश का गरीब हवाई चप्पल पहनता है। मैं चाहता था कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठे। आज वो बात सच हो रही है।

-देश में आज कोई एविएशन पॉलिसी नहीं है। एक पॉलिसी बनाएं और सभी कंपनियों को इसमें कसें।

-मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने इसे बनाने का फैसला किया है।

-अगले एक साल में 30 से 35 एयरपोर्टों से कनेक्टिविटी को जोड़ेंगे।

-इस सुविधा से हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story