×

Neeraj Chopra Mother Gift: नीरज चोपड़ा के गिफ्ट से भावुक हुए पीएम मोदी, चूरमा देख कहा मां की याद आ गई

Neeraj Chopra Mother Gift: पीएममोदी ने भाला फेंक खिलाड़ी ओलंपियन नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखकर उनके द्वारा तैयार किए गए 'चूरमा' के लिए आभार व्यक्त किया है

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Oct 2024 7:11 PM IST
Neeraj Chopra Mother Gift
X

Neeraj Chopra Mother Gift

Neeraj Chopra Mother Gift: पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की माँ को चूरमा भेजने के लिए पत्र लिखकर धन्यवाद कहा है और साथ ही भावुक होकर लिखा है कि इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी। आपको बता दें कि पीएममोदी ने भाला फेंक खिलाड़ी ओलंपियन नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखकर उनके द्वारा तैयार किए गए 'चूरमा' के लिए आभार व्यक्त किया है, जो उन्हें नीरज चोपड़ा ने उपहार में दिया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है आदरणीया सरोज देवी जी, सादर प्रणाम आशा है आप स्वस्थ और सानंद होंगी। कल जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी।

मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। वैसे ही वे चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा।शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को वे विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा। आपका हृदय से आभार, नरेंद्र मोदी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story