TRENDING TAGS :
Bihar: मोदी साहब ने रोटी बनाने में महिलाओं को भी किया पीछे! लंगर में सेवा दी, सिख वेश-भूषा में दिखे PM
PM Modi in Patna: प्रधानमंत्री मोदी ने आज पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने लंगर में सेवाएं भी दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
PM Modi in Patna: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां आगामी चरणों के चुनाव की तैयारी में लग गई हैं। बीते दिन यानी रविवार को देर शाम बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और पटनासाहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। आज बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा दिन है। आज पीएम सबसे पहले पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका, अरदास की और लंगर भी खाया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुद्वारे में लंगर सेवा भी दी। पंगत में बैठे लोगों को खाना खिलाया। रोटियां बनाईं। इस दौरान पीएम सिखों वाले वेश-भूषा में दिखे। माथे पर पगड़ी लपेटे प्रधानमंत्री एकदम सिख लग रहे थे।
लोगों में काफी उत्साह
पीएम मोदी तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट तक रुके। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद थे। यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए आम लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया।
सुबह-सुबह गुरुद्वारा पहुंचे पीएम
पीएम मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, आज यानी सोमवार सुबह सिखों के दूसरे बड़े तख्त और श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे। प्रबंधक कमेटी ने पहले से ही पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर विशेष तैयारी की थी। यहां गुरुघर की मर्यादा के अनुसार, पहले पीएम मोदी का स्वागत किया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम पहुंचे
वहीं, प्रधानमंत्री के गुरुद्वारे में आने की सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था तंदरुस्त किए गए। स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम सुबह से ही हाई अलर्ट मोड पर दिखी। कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक दोनों तरफ सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग की गई थी। गुरुद्वारा के आसपास की इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।