×

Modi Government 8 Years: शिमला में बोले PM मोदी- 'हम वोट बैंक बनाने नहीं, नया भारत बनाने आए हैं'

Modi Government 8 Years: केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। यह कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान में हुआ।

aman
Written By aman
Published on: 31 May 2022 1:23 PM IST (Updated on: 31 May 2022 1:56 PM IST)
pm modi in shimla narendra modi government anniversary 8 years of modi government
X

PM Modi In Shimla

Modi Government 8 Years : केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला के रिज मैदान पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के के पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। यह कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान में हुआ।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान 17 योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद (Virtual Dialogue) किया। संवाद में एक लाभार्थी ने प्रधानमंत्री से बात करते हुए कहा, कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं की मदद से उनकी जिंदगी आसान हुई है। पहले की तुलना में कई परेशानियों का हल निकला है। एक अन्य लाभार्थी ने कहा, पहले हमारे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं थी। लेकिन, अब योजनाओं की मदद से स्वास्थ्य जांच भी हो रहा है। साथ ही, मुफ्त इलाज और दवाएं भी मिलती हैं।

मोदी सरकार के 8 साल, देशभर में जश्न

बता दें कि, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी का कार्यक्रम शिमला में था। पीएम मोदी ने शिमला पहुंचने के बाद रोड शो किया, फिर एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि भी जारी की। पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों, किन्नौरी वाद्य यंत्र, ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया।

किसानों को दी 21 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान में बटन दबाकर 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। किसान सम्मान निधि की यह 11वीं क़िस्त है।


हिमाचल आने पर पीएम ने जाहिर की खुशी

रिज मैदान में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आज मेरे जीवन का यह विशेष दिन भी है। इस विशेष मौके पर देशभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि, आज 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा पहुंच गया है।'

'भारतवासियों के कल्याण के लिए जितना काम कर सकूं'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर देशवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं, उसे आगे भी करता रहूं।'

पीएम- आज गरीबों की स्थिति बेहतर हुई

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, कि 'वर्ष 2014 से पहले टेलीविजन और अख़बारों में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार की बातें ही होती थी। घोटाले, अफसरशाही, भाई-भतीजावाद की ही बातें होती थी। उन्होंने कहा, अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की ख़बरें ही देखने सुनने को मिलती थी। लेकिन, आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा, आज मैं गर्व से कहता हूं कि देश में शायद ही कोई गरीब परिवार होगा जो किसी ना किसी योजना से ना जुड़ा हो।'

हर हफ्ते 1,000 करोड़ की कंपनी युवा तैयार कर रहे

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आज से 8 साल पहले हम स्टार्टअप की दिशा में कहीं नहीं थे। लेकिन, आज हम दुनिया के तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। पीएम ने बताया कि करीब-करीब हर हफ्ते 1,000 करोड़ की कंपनी हमारे युवा तैयार कर रहे हैं।'

भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम किया

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या स्कॉलरशिप देना। पेंशन योजनाएं हों या कोई अन्य। टेक्नोलॉजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम से कम कर दिया है। जिन समस्याओं को पहले स्थाई माना जा चुका था। आज हम उसका स्थाई समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं।'

'हम नए भारत के लिए काम कर रहे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत में कहा, 'हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति होती रही। वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया। लेकिन हमारी सरकार 'वोट बैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए' काम कर रही है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story