पीएम मोदी करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्धाटन, जानिए कब आएगी किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त

Kisan Samman Sammelan 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन-2022 को उद्धाटन करने जा रहे हैं।

Network
Report Network
Published on: 15 Oct 2022 3:22 PM GMT
PM Narendra Modi
X

PM Narendra Modi (Social Media)

Kisan Samman Sammelan 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन-2022 को उद्धाटन करने जा रहे हैं। इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान होगा। पीएम मोदी सोमवार को सुबह 11.30 बजे सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्मीद है। साथ ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दिन पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किसानों के खाते में डालेंगे।

पीएमकेएसके का भी करेंगे उद्धाटन

इस दो दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से देशभर के के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्‍टार्टअप्‍स को एक मंच पर लाएगा। सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का भी उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में परिवर्तित किया जाएगा।

पीएमकेएसके करेगा यह काम

पीएमकेएसके किसानों की अनेक प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि-सामग्रियों (उर्वरक, बीज, उपकरणों) मिट्टी, बीज व उर्वरकों के लिए परीक्षण सुविधाएं; किसानों में जागरूकता पैदा करना, विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराना और ब्लॉक-जिला स्तर के केंद्रों पर खुदरा विक्रेताओं के लिए नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगे। 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है।

उद्धाटन के साथ ई-पत्रिका का विमोचन

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कृषि स्‍टार्टअप्‍स सम्‍मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन के साथ एक ई-पत्रिका 'इंडियन एज' का विमोचन करेंगे। यह पत्रिका किसानों की सफलता की कहानियों सहित अभी हाल के विकास, मूल्‍य रूझान विश्लेषण, उपलब्धता तथा खपत सहित घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उर्वरक के परिदृश्‍यों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगी।

इस माह आएगी 12वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसान 12वीं किश्त आने का इंजतार कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान सम्मेलन-2022 का उद्धाटन के साथ प्रधानमंत्री इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी जारी करेंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के पात्र किसानों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इन किस्तों के माध्यम से केंद्र सरकार चार-चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में डालती है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story