TRENDING TAGS :
PM Modi ने Z-Morh टनल का किया उद्घाटन, CM उमर अब्दुल्ला भी रहे मौजूद, जानें इसकी खासियत
PM Modi: पीएम मोदी इस समय जम्मू- कश्मीर के गांदरबल में मौजूद है।
PM Modi: पीएम मोदी आज जम्मू- कश्मीर के गांदेरबल में मौजूद है। जहाँ उन्होंने सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग सामरिक तौर पर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। आज पीएम मोदी के दौरे की वजह से वहां की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। आज जेड-मोड़ सुरंग ले उद्घाटन के समय जम्मू- कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे। पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए वहां के अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। इसके अलावा चौराहों पर भी कई चेकपॉइंट बना दिए गए हैं।
इस जेड-मोड़ सुरंग की अगर बात करे तो यह 2400 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। इसका काम मई 2015 से ही शुरू कर दिया गया था जिसका पिछले साल ही निर्माण पूरा हुआ है। इस सुरंग को देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि यह सुरंग केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को देश के बाकी हिस्से से भी जोड़ती है।
इस सुरंग के क्या है मायने
आज पीएम मोदी ने जिस जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है उससे गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध रूप से आपसी संपर्क बन गया है। और गर्मियों के समय में लद्दाख की यात्रा करने में पहले से ज्यादा आसानी होगी। बता दें कि यह सुरंग जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। यह सुरंग दो लेन वाली है। इसके अलाव आपातकालीन स्थिति के लिए भी इसमें समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया है।
इस सुरंग से क्या होगा फायदा
सोनमर्ग टनल गगनगीर से सोनमर्ग बने सुरंग से काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। इस सुरंग से राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी की हो जाएगी। इसके अलावा इससे गुजरने वाले वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। वहीं इस टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी।