×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'नेताजी' की जयंती आज: PM मोदी लाल किले में 'बोस' संग्रहालय का किया उद्घाटन

बता दें कि 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Jan 2019 10:14 AM IST
नेताजी की जयंती आज: PM मोदी लाल किले में बोस संग्रहालय का किया उद्घाटन
X

नई दिल्ली: आज भारत की आजादी में अहम योगदान देने वाले ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की 122 वीं जयंती है। इसके उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का आज उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी के साथ सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस भी मौजूद थे। इस संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ीं चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— अमित शाह की तबियत फिर खराब, झारग्राम की रैली में शामिल होने पर संशय

बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— बदलते मौसम के मिजाज ने बढ़ाई गलन, तेज हवा से लौट आई ठंड

बता दें कि 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज करेंगे समापन



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story