×

PM Narendra Modi: 5G रोलआउट के 6 महीने के बाद ही आज हम 6G की बात कर रहे हैं, बोले पीएम मोदी

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

Jugul Kishor
Published on: 22 March 2023 7:04 PM IST (Updated on: 22 March 2023 7:28 PM IST)
PM Narendra Modi: 5G रोलआउट के 6 महीने के बाद ही आज हम 6G की बात कर रहे हैं, बोले पीएम मोदी
X
PM Narendra Modi (Pic: Social Media)

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर औऱ साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है। यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे। आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है। भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं। आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं।

पीएम मोदी बोले की 5जी रोलआउट के 6 महीने के बाद ही आज हम 6जी की बात कर रहे हैं। ये भारता का कॉन्फिडेंस दिखाता है कि आज हमने विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा हैं। ये अगले कुछ सालों में 6जी रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा। अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है। ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।

ग्लोबल साऊथ यूनिक को देखते हुए, टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और स्टैंडर्ड्स की भूमिका बहुत अहम है। ग्लोबल साऊथ, अब टेक्नोलॉजिकल डिवाइड को भी तेजी से ब्रिज करने में जुटा है। जब हम टेक्नॉलॉजिकल डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है। भारत का सामर्थ्य, इनोवेशन कल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, फेवरेबल पॉलिसी एनवायरनमेंट, ये बातें इस अपेक्षा का आधार हैं। भारत के लिए टेलीकॉम टेक्नोलॉजी, मोड ऑफ़ पावर नहीं है, बल्कि मिशन टू एमपावर है। आज डिजिटल टेक्नॉलॉजी भारत में यूनिवर्सल है, सबकी पहुंच में है।

जानें क्या है ITU है?

ITU संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार टेक्नोलॉजी (आईसीटी) के लिए विशेष एजेंसी है। इस एजेंसी का हेडक्वार्टर जिनेवा में है। इस एजेंसी का फील्ड ऑफिस, रीजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का एक नेटवर्क है। भारत ने एरिया ऑफिस की स्थापना के लिए आईटीयू के साथ मार्च 2022 में हाथ मिलाया था। आज पीएम मोदी ने आईटीयू के एरिया ऑफिस का उद्घाटन भी कर दिया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story