TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM ने किया राष्ट्रपति भवन के हाईटेक संग्रहालय का उद्धाटन, देखें फोटोज

By
Published on: 25 July 2016 9:09 PM IST
PM ने किया राष्ट्रपति भवन के हाईटेक संग्रहालय का उद्धाटन, देखें फोटोज
X

नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को राष्ट्रपति भवन में दूसरे चरण में तैयार हाईटेक संग्रहालय का उद्धाटन किया। इस संग्रहालय में इसके निर्माण समय से लेकर अब तक इसमें रह चुके लोगों के इतिहास का वर्णन है।

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

क्या है खास :-

-राष्ट्रपति भवन में संग्रहालय परिसर के दूसरे चरण का उद्घाटन हुआ।

-10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है यह संग्रहालय।

-इसमें स्टेबल्स म्यूजियम, गैराज संग्रहालय और क्लॉक टावर होगा।

-इसमें विजिटर्स रिसेप्शन सेंटर, कैफेटेरिया और स्मरणिका की दुकान होगी।

संग्रहालय में क्या ?

इस संबंध में राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने कहा, यह संग्रहालय राष्ट्रपति भवन की नियोजन और निर्माण, 1947 तक भवन में रहे ब्रिटिश वायसराय, देश में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति उनकी प्रतिक्रिया, शक्ति के हस्तांतरण, गणराज्य का निर्माण, 1950 से लेकर अब तक 13 राष्ट्रपतियों के जीवन और कार्य, राष्ट्रपति भवन में जीवन, परिसर की खूबसूरती और वातावरण, यहां काम कर रहे लोग और महत्वपूर्ण अतिथि आदि के बारे में कहानियां होंगी।

pm-modi-2

pm-modi-3

pm-modi-4

pm-modi-5



\

Next Story