TRENDING TAGS :
'G-20 समिट की सफलता का श्रेय आप सभी को...बस एक अनुरोध है', PM मोदी ने भारत मंडपम में अधिकारियों को किया संबोधित
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 समिट में शामिल अधिकारियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि, 'जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी को जाता है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एक खास अनुरोध किया।
PM Modi Team G20 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार (22 सितंबर) को G-20 समिट में शामिल अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से कहा, 'जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की सफलता का श्रेय आप सभी (Team G-20) को जाता है।' पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अधिकारियों से कहा, 'मेरा एक अनुरोध है यदि आप सभी अपने अनुभवों को रिकॉर्ड कर सकें तो ये भविष्य के आयोजनों के लिए दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा।'
गौरतलब है कि, हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसे सफल बनाने में इन अधिकारियों ने काफी योगदान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज उनका आभार जताया।
PM मोदी ने 'टीम जी-20' का बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आप में से अधिकांश वे लोग होंगे, जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का अवसर ही नहीं मिला था। आपको आयोजन की कल्पना भी करनी थी। साथ ही, समस्याओं के विषय में भी सोचना था।'
प्रधानमंत्री मोदी की 'गुजारिश'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम G-20 के अधिकारियों से बात करते हुए कहा, 'मेरा आप लोगों से आग्रह है कि आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर अब तक जो भी हुआ, अगर आप उसको रिकॉर्ड कर दें। लिख दें। कोई वेबसाइट तैयार करें। जिसमें आपके काम, आपके अनुभव को रिकॉर्ड किया जाए। भविष्य के कार्य के लिए इससे एक अच्छी गाइडलाइन तैयार हो सकती है।'
'भारत की चौतरफा हो रही तारीफ'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'G-20 का सफल आयोजन हुआ। इससे देश का नाम रोशन हुआ। चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन-रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई, वे आप सब हैं।'
टीम G-20 के साथ PM का डिनर भी
उल्लेखनीय है कि, राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में G-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसे सफल बनाने में अधिकारियों ने काफी योगदान दिया। इसलिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें संबोधित किया। इनके साथ डिनर का भी कार्यक्रम है।