×

PM Modi on Budget: मिडिल क्लास को बड़ा लाभ, आम बजट पर बोले पीएम मोदी

PM Modi on Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद पीएम मोदी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Sonali kesarwani
Published on: 1 Feb 2025 2:54 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 3:06 PM IST)
PM Modi on Budget
X

PM Modi on Budget

PM Modi on Budget: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में कई घोषणाएं की। जिसके बाद पीएम मोदी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट पर बयान देते हुए कहा कि ये जनता जनार्दन का बजट है। इसमें मिडिल क्लास को 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे फोर्स मल्टिप्लायर बताया, जो सेविंग्स, निवेश, ग्रोथ और कंजंप्शन को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के खजाने को भरने की बजाय नागरिकों की जेब भरने और उनकी बचत बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। पीएम मोदी ने वित्तमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी और इसे जनता जनार्दन का बजट बताया।

पीएम मोदी ने आज बजट को लेकर क्या कहा इसे दस पॉइंट्स में समझिये-

1. 12 लाख इनकम पर टैक्स की छूट: पीएम मोदी ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स की छूट देने का ऐलान किया गया, जिससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।

2. बजट एक फोर्स मल्टिप्लायर है: पीएम मोदी ने बजट को एक ताकतवर उपकरण बताया जो सेविंग्स, निवेश, ग्रोथ, और कंजंप्शन को बढ़ावा देगा।

3. न्यूक्लियर इनर्जी में प्राइवेट सेक्टर का प्रोत्साहन: पीएम मोदी ने न्यूक्लियर इनर्जी क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया।

4. रोजगार को प्राथमिकता: बजट में रोजगार सृजन के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें शिप बिल्डिंग और टूरिज्म शामिल हैं।

5. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी: किसानों के लिए कई घोषणाएं की गईं, जिनमें किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई, जिससे कृषि क्षेत्र और ग्रामीण व्यवस्था में बदलाव होगा।

6. कृषि क्षेत्र में टैक्स छूट: इस बजट में कृषि क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है।

7. कला और विरासत का संरक्षण: एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'विनान भारतम मिशन' लॉन्च किया गया।

8. मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस: बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस किया गया है, ताकि एंटरप्रेन्योर और MSME को मदद मिल सके और नए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

9. आयकर में राहत: बजट में आयकर के मोर्चे पर कई सुधार किए गए हैं, जिससे नौकरीपेशा वर्ग को फायदा होगा और टैक्स की दरों में कमी आएगी।

10. देश की जेब भरने का बजट नहीं, नागरिकों की जेब भरने का बजट: पीएम मोदी ने इस बजट को सरकार के खजाने को भरने की बजाय नागरिकों की जेब भरने के लिए तैयार किया गया बताया।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story