×

कुरुक्षेत्र से पीएम का संदेश- जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है

पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचकूला में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा का शिलान्यास किया। उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित इस कैंसर संस्थान को देश को समर्पित किया। पीएम ने कहा, जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है। महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच एजेंसियों और कोर्ट को धमकाने के कॉम्पिटिशन में जुटे हुए है।

Rishi
Published on: 12 Feb 2019 6:07 AM GMT
कुरुक्षेत्र से पीएम का संदेश- जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है
X

कुरुक्षेत्र : पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचकूला में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा का शिलान्यास किया। उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित इस कैंसर संस्थान को देश को समर्पित किया। पीएम ने कहा, जो भ्रष्ट है उनको मोदी से कष्ट है। महामिलावट के ये सारे चेहरे जांच एजेंसियों और कोर्ट को धमकाने के कॉम्पिटिशन में जुटे हुए है।

ये भी देखें :अखिलेश रोके जाने पर प्रयागराज में बवाल, लाठीचार्ज में धर्मेंद्र यादव के सिर पर लगी चोट

और क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उसमें भी महिलाओं के नाम घर की रजिस्ट्री हो, इसे प्राथमिकता दी जा रही है: पीएम मोदी

बेटियों पर बलात्कार जैसे अत्याचार करने वालों को फांसी तक की सजा का प्रावधान भी हमारी सरकार ने किया है: पीएम नरेंद्र मोदी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से बच्चियों की जनसंख्या में सुधार आया है। उज्जवला योजना से बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। राष्ट्रीय पोषण अभियान और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से प्रसूता माताओं के जीवन पर आने वाला खतरा कम हुआ है: पीएम नरेंद्र मोदी

ये तमाम प्रॉजेक्ट हरियाणावासियों के जीवन को स्वस्थ और सुगम बनाने वाले हैं। साथ ही यहां के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी इन प्रॉजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाले हैं: पीएम मोदी

आज स्वास्थ्य और संस्कृति से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। झज्जर का नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, कुरुक्षेत्र में आयुष यूनिवर्सिटी, करनाल में हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, पंचकूला में नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शुभारंभ हुआ: पीएम मोदी

आज स्वच्छ भारत अभियान का अनुकरण दुनिया के दूसरे देश भी कर रहे हैं। ये आपके संकल्प और समर्पण की शक्ति है: पीएम मोदी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना यहीं से लॉन्च की थी और ये पूरे देश में जन आंदोलन के रूप में फैल गई। आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया है: पीएम मोदी

हरियाणा की धरती से हमने जो भी बड़े लक्ष्य तय किए, वो हासिल किए। वन रैंक, वन पेंशन का वादा यहीं से किया था और जो पूरा किया: पीएम मोदी

ये भी देखें : चौकीदार चोर है के नारों के साथ जमीन घोटाले में वाड्रा से ED की पूछताछ शुरू

मैं नाइजीरिया से आए मेहमानों का स्वागत करता हूं। मुझे बताया गया है कि आप यहां स्वच्छ भारत मिशन को इतनी तेजी से इतनी सफलता कैसे मिली, यह सीखने के लिए पिछले हफ्ते से स्टडी टूर पर हैं। मैं आप सभी की सफलता की कामना करता हूं: पीएम मोदी

कुरुक्षेत्र की इसी धरती पर श्रीकृष्ण के नेतृत्व में हजारों साल पहले भी स्वच्छता का अभियान शुरू हुआ था। तब अनैतिकता को साफ करने का अभियान हुआ था। आज युग बदला है, हम रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं: पीएम मोदी

पहले बेटियां इसलिए स्कूल छोड़ देती थीं, क्योंकि वहां टॉयलेट की व्यवस्था नहीं। करोड़ों बहनों की पीड़ा ने मुझे झकझोर दिया इसलिए लाल किले से मैंने देश की बहन-बेटियों को इस अपमान से मुक्ति देने का संकल्प लिया: पीएम मोदी

केंद्र सरकार देश में बड़े अस्पतालों का नेटवर्क किस तेजी से बिछा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 21 एम्स देश में या तो काम कर रहे हैं या फिर निर्माण का कार्य चल रहा है। इनमें से 14 एम्स पर काम 2014 के बाद शुरू हुआ है: पीएम मोदी

स्वास्थ्य चाहे गरीब का हो या फिर मध्यम वर्ग के परिवार का, सरकार व्यापक रूप से प्रयास कर रही है। चाहे बड़े अस्पतालों का नेटवर्क हो, देशभर के गांवों में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाने का अभियान हो या फिर गरीब को मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत, एक साथ अनेक काम हो रहे हैं: पीएम मोदी

ये भी देखें : भूपेन के बेटे ने भारत रत्न लेने से किया इंकार, भाई ने कहा स्वीकार कर लेना चाहिए

600 जिलों के साढ़े 5 लाख गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है: पीएम मोदी

आजादी के लगभग 70 सालों में स्वच्छता का जो दायरा करीब 40% था, वो आज 98% तक पहुंच चुका है। साढ़े 4 वर्षों में 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स बनाए जा चुके हैं: पीएम मोदी

मुद्रा योजना में 15 करोड़ ऋणों में से लगभग 75% ऋण महिला उद्यमियों को मिले हैं। 'दीन दयाल अंत्योदय योजना' के तहत लगभग 6 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं: पीएम मोदी

महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं के अच्छी तरह लालन-पालन के लिए पर्याप्त समय मिल सके, इसके लिए मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है: पीएम मोदी

बेटियों को किचन के दायरे से बाहर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश में पहली बार बेटियां फाइटर पायलट बनी हैं: पीएम मोदी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story