×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi America Visit: जानिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खास बातें, आज लौटेंगे भारत

PM Modi America Visit: पीएम मोदी आज अमेरिका की तीन दिवसीय सफल यात्रा कर भारत के लिए रवाना हो गए है।

Sonali kesarwani
Published on: 24 Sept 2024 8:23 AM IST (Updated on: 24 Sept 2024 9:19 AM IST)
PM Modi America Visit: जानिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खास बातें, आज लौटेंगे भारत
X

PM Modi America Visit: पीएम मोदी अमेरिका की तीन दिन की सफल यात्रा पूरी कर आज भारत के लिए रवाना हो गए है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए दिया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सफल और महत्वपूर्ण यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।'

पीएम मोदी अमेरिका दौरे के दौरान क्वाड नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की 'शांति, स्थिरता और समृद्धि' के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।

राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक

शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया। उसके बाद उन्होने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत को 297 पुरावशेषों की वापसी रही, जिनमें से कुछ बैठक के दौरान राष्ट्रपति बाइडन के आवास पर प्रदर्शित किए गए थे। साथ ही भारत ने अमेरिका को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर से निपटने के लिए 75 लाख अमरीकी डॉलर देने का संकल्प लिया।

तीसरे कार्यकाल के लक्ष्य को बताया

पीएम मोदी ने अपने यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिज़ीयम में भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। जहाँ उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को निर्धारित किया था। उन्होंने सम्बोधन के दौरान भारत को 'अवसरों की भूमि' बताई। साथ ही उन्होंने अपने भाषण में यह घोषणा की कि भारत बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा, जो इन दो बड़े अमेरिकी शहरों में तेजी से बढ़ते भारतीय अमेरिकी समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करेगा।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story