TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात: कच्छ से बोले पीएम मोदी, कहा- किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों को गुमराह करने का काम विपक्षी दल कर रहे हैं। ये किसानों के हित में बिल्कुल नहीं है। 

Newstrack
Published on: 15 Dec 2020 1:36 PM IST
गुजरात: कच्छ से बोले पीएम मोदी, कहा- किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि
X
गुजरात Live: पीएम मोदी ने कहा- आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्छ दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात में कई परियोजनाओं की शुरुआत की, साथ ही सोलर पार्क की आधारशिला भी रखी। इन सौगातों से इतर पीएम मोदी ने कच्छ में ही किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात की।

किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बन्नी भैंस के दूध का कारोबार सफल रहा। पीएम मोदी ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों को गुमराह करने का काम विपक्षी दल कर रहे हैं। ये किसानों के हित में बिल्कुल नहीं है।

खेती को आधुनिकता से जोड़ा गया- पीएम मोदी

-अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वक्त के साथ बदलाव करना गुजरात की ताकत है, यहां की खेती को आधुनिकता से जोड़ा गया। गुजरात में किसान डिमांड वाली फसलों की पैदावार करता है। पीएम मोदी ने कहा कि डेयरी और अन्य सेक्टरों में सरकार टांग नहीं अड़ाती है।

कच्छ सोलर प्रोजेक्ट से 30 हज़ार मेगावाट बिजली पैदा होगी

-इस परियोजना से किसानों को बड़ा लाभ होगा। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सोलर प्लांट से प्रदूषण कम होगा

-पीएम मोदी ने बताया कि आज से 118 साल पहले 15 दिसंबर को ही, अहमदाबाद में इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का उद्घाटन हुआ। उसका आकर्षण भानु ताप यंत्र था, जो कि सूर्य की गर्मी से चलने वाला यंत्र था।

-अब 118 साल बाद यहां सूरज की गर्मी से चलने वाले इतने बड़े पार्क का उद्घाटन हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्क से अब बिजली का बिल कम होने में मदद मिलेगी।

-पीएम मोदी ने बताया कि इस एनर्जी पार्क से प्रदूषण से लड़ने में मदद मिलेगी, ये करीब नौ करोड़ पेड़ लगाने लायक है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे एक लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी, किसानों के लिए विशेष सुविधाएं की जा रही हैं। पीएम ने कहा कि हमने नहरों पर भी सोलर पैनल लगा दिए।

ये भी देखें: एक और किसान की मौत: आंदोलन के दौरान तोड़ दिया दम, मरने वालों की संख्या दस

पीएम मोदी ने कहा- आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ।

-पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है।कच्छ का एनर्जी पार्क एक लाख लोगों को राजोगार देगा। ये एनर्जी पार्क एक लाख पेड़ लगाने के बराबर है।

Kutch Solar Project

PM मोदी ने कहा कि सिंगापुर से भी बड़ा है पार्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन हैं, उतना बड़ा ये पार्क है।

pm modi in gujrat-5

किसानों से मिले पीएम मोदी, इस मुद्दे पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ दौरे के बीच किसानों से मुलाकात की। पीएम से मिलने वाले एक किसान ने कहा कि हमारी मुलाकात गुरुद्वारे के मसले पर हुई। इस दौरान किसी किसान ने कृषि बिल को लेकर चर्चा का जिक्र नहीं किया।

pm modi in gujrat-3

कई परियोजनाओं की आधार शीला रखेंगे पीएम मोदी

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत की, साथ ही सोलर पार्क की आधारशिला रखी।

-कच्छ को पीएम मोदी की सौगात

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। अब से कुछ देर में पीएम कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं। पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट से कच्छ के सफेद रण के लिए रवाना हुए हैं, यहां उन्हें कई परियोजनाओं की शुरुआत करनी है।

ये भी देखें: कच्छ में PM मोदी: किसानों से करेंगे बातचीत, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान

pm modi in gujrat-1

क्या हैं ये तीन सौगातें

पीएम मोदी आज जिस रिन्यूएबल सोलर प्लान्ट का भूमि पूजन करेंगे। बता दें कि ये विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा। इसकी क्षमता 30,000 मेगावाट होगी। इसके अलावा सोलर विंड एनर्जी पार्क में एनटीपीसी 4,750 मेगावाट का सोलर विंड पार्क बनाएगा, जो 9,500 हेक्टेयर जमीन पर तैयार होगा।

Renewable solar project

वहीं कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट बनाया जाएगा। इस प्लान्ट के जरिए समुद्र के खारे पानी को मीठे पीने में तब्दील किया जा सकेगा। इसकी क्षमता 1,000 लाख लीटर होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story