×

PM Modi: रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने पहनाएं जूते, ‘डांटकर’ कही ये बात, जानें कौन हैं ये?

PM Modi: आज हरियाणा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैथल जिले के निवासी रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाएं। जानें कौन हैं रामपाल कश्यप।

Newstrack          -         Network
Published on: 14 April 2025 2:36 PM (Updated on: 14 April 2025 2:43 PM)
PM Modi: रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने पहनाएं जूते, ‘डांटकर’ कही ये बात, जानें कौन हैं ये?
X

PM Modi: हरियाणा के यमुनानगर में आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए न केवल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति से मुलाकात की जिसने अपनी श्रद्धा और संकल्प से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। यह खास मुलाकात हुई कैथल जिले के निवासी रामपाल कश्यप से, जिन्होंने 14 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते और जब तक वह उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

इस भावुक और प्रेरणादायक घटना का वीडियो खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब रामपाल कश्यप पीएम मोदी से मिलने पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने आश्चर्य से पूछा, “अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया?” जिसके बाद जवाब देते हुए रामपाल ने अपने संकल्प की जानकारी दी। रामपाल कश्यप की बात सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए।


प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर रामपाल कश्यप की भावनाओं का सम्मान करते हुए कहा, “आज हम तुमको जूता पहना रहे हैं, लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा मत करना।”



इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “यमुनानगर में आज की जनसभा में कैथल के श्री रामपाल कश्यप जी से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने 14 साल पहले एक शपथ ली थी कि वे मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद ही जूते पहनेंगे और मुझसे मिलेंगे।

मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूँ और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूँ, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूँ जो ऐसी शपथ लेते हैं - मैं आपके प्यार की कद्र करता हूँ। कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो!"

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!